US Presidential Debate:  अमेरिका के भीतर नवंबर महीने में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मंगलवार की रात को प्रेसिडेंशियल डिबेट होनी है. इस बार ट्रंप के सामने जो बाइडेन की जगह कमला हैरिस खड़ी नजर आएंगी. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि अमेरिका में होने वाली प्रेसिडेंशियल डिबेट के मायने क्या हैं और इसकी परंपरा कितनी पुरानी है. यहां हम अमेरिका में होने वाली डिबेट से जुड़े हर पहलुओं से परिचय करा रहे हैं. इस बार किस टीवी चैनल पर अमेरिकी डिबेट का प्रसारण होगा और इसमें एंकर कौन होगा? सबुकछ. 


अमेरिका में होने वाली प्रेसिडेंसियल डिबेट के इतिहास की बात करें तो इसकी परंपरा 64 साल पुरानी है. सितंबर 1960 में पहली बार रिचर्ड निक्सन और जॉन एफ कैनेडी के बीच टीवी पर डिबेट हुई थी. यह डिबेट अमेरिका के इतिहास में पहली अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाली टीवी डिबेट थी. इस डिबेट ने अमेरिकी राजनीति को हमेशा के लिए बदल दिया.


इस डिबेट के बारे में थियोडोर एच व्हाइट ने अपनी किताब 'द मेकिंग ऑफ द प्रेसिडेंट 1960' में लिखा है, कि जबतक यह डिबेट नहीं हुई थी. तबतक कैनेडी की छवि अपरिपक्व, अनुभवहीन युवा नेता की थी, लेकिन इस डिबेट ने कैनेडी को उपराष्ट्रपति निक्सन के बराबर में लाकर खड़ा कर दिया. कैनेडी ने डिबेट के दौरान निक्सन के पसीने छुड़ा दिए और जीत भी हासिल कर ली. 


डिबेट जीतने के बाद चुनावी अभियान हो जाता है सरल
अमेरिका में माना जाता है कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए डिबेट जीतना जरूरी है, क्योंकि यह ऐसा मौका होता है, जब कोई नेता जनता के सामने अपनी प्रतिभा को निखार सकता है. इसमें यदि कोई नेता अपने को साबित करने में सफल हो जाता है तो उसे चुनाव जीतना काफी आसान हो जाता है. पिछली डिबेट की बात करें तो जून महीने में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें बाइडेन लड़खड़ाते नजर आए थे.


इस डिबेट को सीएनएन की तरफ से आयोजित किया गया था. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 को लेकर इस बार की यह दूसरी और संभवतः आखिरी डिबेट है. ऐसे में यह डिबेट कई मायने में काफी अहम होने वाली है. 


इन मुद्दों पर हो सकती है बहस
मंगलवार रात को डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच होने वाली डिबेट की बात करें तो इस डिबेट का आयोजन एबीसी न्यूज की तरफ से किया जा रहा है. प्रेसिडेंशियल डिबेट का सीधा प्रसारण एबीसी न्यूज के अलावा डिज्नी प्लस, हुलु और फॉक्स न्यूज पर भी होगा. वहीं डिबेट में एबीसी न्यूज के दो एंकर डेविड मुइर और लिंसे डेविस डिबेट को मॉडरेट करेंगे. इस बार की डिबेट में लाइव ऑडियंस नहीं होंगे, पिछला डिबेट भी इसी तरह से हुआ था.


डिबेट के दौरान जब एक कैंडिडेट बोल रहा होगा तो दूसरे उम्मीदवार का माइक बंद होगा. डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार अर्थव्यवस्था से लेकर इमिग्रेशन, अबॉर्शन लॉ, रूस-यूक्रेन युद्ध और फॉरेन पॉलिसी पर बहसबाजी होने की संभावना है.


यह भी पढ़ेंः US Presidential Debate: कमला हैरिस बनाम डोनाल्ड ट्रंप, 5 पॉइंट्स में समझें क्यों कल होने वाली बहस पर है दुनिया की नजर