US Inauguration Day 2021: कौन लेगा पहले शपथ? समारोह से जुड़ी यह रोचक बातें नहीं जानते होंगे आप
US Inauguration Day 2021: कमला हैरिस भारतीय समय के मुताबिक रात 10 बजे और जो बाइडेन रात 10.30 बजे शपथ लेंगे. दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में नए राष्ट्रपति का शपथग्रहण इस बार क़ई पुरानी परम्पराओं के टूटने और नए अपवादों के लिखे जाने का भी गवाह बनेगा.
![US Inauguration Day 2021: कौन लेगा पहले शपथ? समारोह से जुड़ी यह रोचक बातें नहीं जानते होंगे आप kamala harris will take oath first, joe biden will take after him, know interesting facts about US Inauguration Day 2021 US Inauguration Day 2021: कौन लेगा पहले शपथ? समारोह से जुड़ी यह रोचक बातें नहीं जानते होंगे आप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/20173938/joe-biden-kamala-harris.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वॉशिंगटन: दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र आज रात एक नया इतिहास लिखेगा. जो बाइडेन अब से करीब 24 घंटे बाद अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. अमेरिका में राष्ट्रपति का शपथग्रहण समारोह कई मायनों में खास होता है. दुनिया के ज्यादातर देश में सरकार के मुखिया राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री पहले शपथ लेते हैं और उनके सहयोगी मंत्री या अन्य लोग शपथ लेते हैं.
अमेरिका के शपथ ग्रहण समारोह में ऐसा नहीं होता है, यहां पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहले शपथ लेंगी और उसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन शपथ लेंगे. कमला हैरिस भारतीय समय के मुताबिक रात 10 बजे और जो बाइडेन रात 10.30 बजे शपथ लेंगे. दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में नए राष्ट्रपति का शपथग्रहण इस बार क़ई पुरानी परम्पराओं के टूटने और नए अपवादों के लिखे जाने का भी गवाह बनेगा. शपथ ग्रहण समारोह में लेडी गागा राष्ट्रगान गाएंगी जबकि जेनिफर लोपेज संगीत प्रस्तुति देंगी.
जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से जुड़ी रोचक जानकारी मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स बाइडेन को कैपिटल के वेस्ट फ्रंट में बाइडन को पद की शपथ दिलाएंगे. बाइडन (78) अपने परिवार की 127 वर्ष पुरानी बाइबिल के साथ शपथ लेंगे. इस दौरान उनकी पत्नी जिल बाइडन अपने हाथों में बाइबिल लिए खड़ी रहेंगी. अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति बनने जा रहे बाइडन शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राष्ट्रपति के तौर पर देश के नाम अपना पहला संबोधन देंगे. ऐतिहासिक भाषण भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विनय रेड्डी तैयार कर रहे हैं, जो एकता और सौहार्द पर आधारित होगा.
कमला हैरिस के शपथ ग्रहण से जुड़ी रोचक जानकारी कमला हैरिस (56) पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रचेंगी. उन्हें सुप्रीम कोर्ट की पहली लैटिन सदस्य न्यायमूर्ति सोनिया सोटोमेयर पद की शपथ दिलाएंगी. सोटोमेयर ने बाइडन को 2013 में उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई थी. वह दो बाइबिल को लेकर शपथ लेंगी जिसमें एक निकट पारिवारिक मित्र रेगिना शेल्टन की होगी और दूसरी देश के पहले अफ्रीका मूल के अमेरिकी सुप्रीट कोर्ट के न्यायाधीश थुरगूड मार्शल की होगी.
सुरक्षा व्यवस्था के अभूतपूर्व इंतजाम ट्रम्प समर्थकों द्वारा कैपिटल हिल (संसद भवन परिसर) पर हाल में हुए हमले के बाद ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर सुरक्षा की बढ़ती चिंताओं के बीच बुधवार को बाइडन और हैरिस शपथ ग्रहण करेंगे. बाइडन के शपथग्रहण समारोह की सुरक्षा से 132 नेशनल गार्ड्स हटाए गए हैं. इन सभी गार्ड्स को ट्रंप समर्थकों की हिंसा के बाद बाइडन के समारोह के लिए संदेह की श्रेणी में रखा गया.
इनमें से 10 की पहचान एफबीआई ने बाकी दो की दूसरी एजेंसियों से हुई पहचान हुई. नेशनल गार्ड ने बयान जारी किया है कि उनके संगठन में अतिवादियों की कोई जगह नहीं है. फिलहाल इन गार्ड्स को वॉशिंगटन से घर भेजा गया है. बता दें कि इस वक्त वाशिंगटन शहर छावनी में बदल चुका है और पच्चीस हजार नेशनल गार्डस् पूरे शहर में तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- नए राष्ट्रपति का शपथग्रहण कई पुरानी परम्पराओं के टूटने और नए अपवादों के लिखे जाने का भी बनेगा गवाह विश्व की चौथी सबसे ताकतवर भारतीय सेना, पाकिस्तानी आर्मी ने इजरायल-कनाडा को छोड़ा पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)