नई दिल्ली: अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस की उपलब्धि से गदगद उनके मामा गोपालन बालचंद्रन ने शनिवार को बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही अपनी भांजी से कहा था कि वह जीतने जा रही हैं और अमेरिका की अगली उपराष्ट्रपति बनेंगी.


अमेरिकी मीडिया संस्थानों की रिपोर्टों के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त दे दी है. भारतीय मूल की 56 वर्षीय हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला होंगी। वह देश की पहली भारतीय मूल की, पहली अश्वेत और पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला उपराष्ट्रपति होंगी.


बालचंद्रन ने हैरिस को योद्धा करार देते हुए कहा कि वह बेहद 'खुश और गर्व' महसूस कर रहे हैं. गिनती को लेकर जारी चिंता के सवाल पर बालचंद्रन ने कहा, ' बाइडेन-हैरिस की जीत ऐसी है जिसे हम देखना चाहते थे. मैंने कल ही कमला से कहा था कि वह जीतने जा रही हैं.'


कमला हैरिस ने राष्ट्र के नाम अपना पहला संबोधन दिया है


आपको बता दें, कमला हैरिस ने राष्ट्र के नाम अपना पहला संबोधन दिया है. अमेरिकी समय के मुताबिक शनिवार को ठीक साढ़े आठ बजे से पहले कमला डी हैरिस ने पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका के उप-राष्ट्रपति के रूप में जनता को संबोधित किया. क्रीम रंग का सूट पहने, हैरिस ने विलमिंगटन, डेल में चेस सेंटर के बाहर मंच पर कदम रखा और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया गया.


लोकतंत्र राज्य नहीं है, यह एक कार्य है- कमला हैरिस


हैरिस ने दिवंगत नागरिक अधिकार नेता और जॉर्जिया के कांग्रेसी जॉन लुईस के हवाले से कहा कि, “लोकतंत्र राज्य नहीं है, यह एक कार्य है.” उन्होंने कहा, “हम लोगों के पास बेहतर भविष्य के निर्माण की शक्ति है.” उन्होने कहा इस चुनाव में लोकतंत्र दांव पर था इसे पूरी दुनिया ने देखा और आज हमने एक नए दिन में प्रवेश किया है.” चार साल के लिए, आपने हमे इस देश की सेवा के लिए चुना है. आपने एक स्पष्ट संदेश दिया, आपने आशा और एकता, शालीनता, विज्ञान और हां, सच्चाई को चुना. "


यह भी पढ़ें.


अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति होंगे जो बाइडेन, पहले संबोधन में कहा- मैं देश को तोड़ने नहीं जोड़ने वाला राष्ट्रपति बनूंगा


अमेरिका: राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडेन के निजी जीवन से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप