Karachi Blast: पाकिस्तान के कराची में बड़ा विस्फोट, 14 लोगों की मौत, घायलों में चार की हालत गंभीर
Karachi Blast: पाकिस्तान (Pakistan) के कराची के शेरशाह पाराचा चौक इलाके में हुए विस्फोट (Explosion) में कई लोगों की मौत हो गई.
![Karachi Blast: पाकिस्तान के कराची में बड़ा विस्फोट, 14 लोगों की मौत, घायलों में चार की हालत गंभीर Karachi Blast News 10 People Killed Many Injured in an Explosion at a Building Shershah Paracha Chowk Karachi Blast: पाकिस्तान के कराची में बड़ा विस्फोट, 14 लोगों की मौत, घायलों में चार की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/aefc5a5b1f8d052b1cf65efe7d2abd27_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karachi Blast: पाकिस्तान (Pakistan) के कराची के शेरशाह पाराचा चौक इलाके में हुए विस्फोट (Explosion) में कई लोगों की मौत हो गई. आज यानी शनिवार दोपहर को इलाके की एक इमारत में हुए विस्फोट में कम से कम 14 लोगों के मरने की खबर सामने आई है, वहीं कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये विस्फोट एक प्राइवेट बैंक के पास साइट क्षेत्र में हुआ, जिससे इलाके में स्थित अन्य इमारत को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस और बचाव अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुंचे हैं.
बचाव अधिकारी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करा रहे हैं. घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, इस विस्फोट में 12 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस के मुताबिक, विस्फोट (Explosion) किन कारणों से हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है. विस्फोट स्थल पर बम निरोधक इकाई (BDU)पहुंची है. पुलिस और रेंजर्स के अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
Ten killed, scores injured in an explosion at a building in Karachi's Shershah Paracha Chowk area, this afternoon: Pakistan Media
— ANI (@ANI) December 18, 2021
एसएचओ (SHO) जफर अली शाह ने बताया कि विस्फोट एक बैंक के नीचे स्थित एक नाले में हुआ. अधिकारियों को शक है कि इमारत के नीचे नाले में गैसों के जमा होने के कारण विस्फोट हुआ है. एसएचओ ने बताया कि परिसर को खाली करने के लिए बैंक को नोटिस जारी किया गया था, ताकि नाले की सफाई की जा सके. विस्फोट (Explosion) में पास का एक पेट्रोल पंप भी क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, मलबे में कई लोगों के दबे होने की खबर है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और बचाव कार्य जारी है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)