Karbala Mosque: इराक के पवित्र शहर कर्बला में बड़ा हादसा, भूस्खलन से गिरी मस्जिद, सात की मौत, कई घायल
सोमवार को बचाव कर्मियों ने मलबा हटाने के लिए बुलडोजर की मदद ली ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके. वहीं मारे गये लोगों में से एक परिजन ने मीडिया से बात करते हुए सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
Mosque Collapse In Iraq: इराक (Iraq) की राजधानी बगदाद (Baghdad) से करीब पचास किलोमीटर दूर शिया मुस्लिमों के पवित्र शहर कर्बला में बड़ा हादसा हुआ है. वहां पर भूस्खलन होने से एक मस्जिद चपेट में आ गई जिससे एक बच्चे समेत कुल सात लोगों की मौत हो गई.
शनिवार को बगदाद से करीब 80 किलोमीटर (50 मील) दक्षिण में पवित्र शहर कर्बला के पास क़तरत अल-इमाम अली दरगाह पर भूस्खलन हुआ. इराक की सिविल डिफेंस अधिकारियों के अनुसार भूस्खलन से गिरे मलबे ने तीर्थ स्थल की छत को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे सारा मलबा इमारत के अंदर आ गया.
कैसे हुआ हादसा?
इस मलबे के अचानक अंदर आने से इमारत में मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गये और उनमें से एक बच्चे, चार महिलाओं समेत कुल सात लोगों की मौत हो गई. सिविल डिफेंस ने अब तक इमारत से कुल छह लोगों को रेस्क्यू किया है.
परिजनों ने सरकार को क्यों ठहराया जिम्मेदार?
सोमवार को बचावकर्मियों ने मलबा हटाने के लिए बुलडोजर की मदद ली ताकि राहत और बचाव के कार्यों में तेजी लाई जा सके. वहीं मारे गये लोगों में से एक परिजन ने मीडिया से बात करते हुए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार सचेत रहकर इलाके में भूस्खलन की चेतावनी पहले ही जारी कर देती तो ऐसा हादसा नहीं होता.
क्यों हुआ भूस्खलन?
वहीं सिविल डिफेंस के अनुसार भूस्खलन के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. विशेषज्ञों के अनुसार भूस्खलन का एक कारण ह्यूमिडिटी भी हो सकती है. इस घटना के बाद जहां घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो घटना स्थल पर हादसे के बाद से ही राहत और बचाव कार्यों को किया जा रहा है.
'मनीष सिसोदिया के पास BJP की रिकॉर्डिंग', AAP का दावा, केजरीवाल बोले- 'दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल'
Sri Lanka Crisis: भारत ने श्रीलंका को 21,000 टन से ज्यादा यूरिया भेजा, पड़ोसी देश ने जताया आभार