Countries Ban Hijab: कर्नाटक में हिजाब का विवाद काफी बढ़ गया है. सरकार की ओर से भी साफ तौर से कहा गया है कि स्कूल और कॉलेज कैंपस में हिजाब पहनकर (Hijab Ban in Schools And Colleges) नहीं जाया जा सकता है. इस बीच दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां हिजाब पर प्रतिबंध हैं. कई देशों में इसे सुरक्षा कारणों की वजह से बैन किया गया है. कई यूरोपीय देशों में हिजाब पहनना या फिर किसी तरह से चेहरे को ढकने पर पाबंदियां हैं. कुछ देशों में तो चेहरा ढकने या फिर हिजाब पहनने (Wearing Hijab) के खिलाफ जुर्माने का भी प्रावधान हैं. जिन देशों में हिजाब को लेकर प्रतिबंध हैं उनमें फ्रांस, बुल्गारिया, नीदरलैंड, रूस के अलावा कई और देश भी शामिल हैं.


रूस और फ्रांस में भी हिजाब पर है प्रतिबंध


दुनिया के कई देशों की सरकार हिजाब पहनने के खिलाफ है और वहां इसके पालन के लिए नियम भी बनाए गए हैं. रूस (Russia) के कुछ शहरों में साल 2012 में स्कूलों या कॉलेजों में हिजाब को लेकर प्रतिबंध लगाया गया था. जिसके बाद ये मामला वहां की सुप्रीम अदालत में पहुंच गया था. जिस पर अदालत ने भी फैसले को सही ठहराते हुए हिजाब पहनने पर रोक को बरकरार रखा था.


फ्रांस (France) में भी साल 2004 में स्कूलों और कॉलेजों में धर्म से जुड़े कपड़ों के पहनने पर रोक लगाई गई थी. फ्रांस की सरकार (French Government) ने साल 2011 में पब्लिक प्लेस (Public Place) पर हिजाब पहनने या फिर चेहरे को ढकने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. यहां हिजाब लगाने पर 13 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान बनाया गया है. वही चेहरा ढकने को लेकर किसी को बाध्य करने वालों पर भी कार्रवाई करने का प्रावधान है.


कई देशों में जुर्माने का प्रावधान


बुल्गारिया (Bulgaria) में भी चेहरा ढकने को लेकर सरकार ने कानून बनाए हैं. यहां हिजाब पहनना (Wearing Hijab) या फिर चेहरा ढकना गैरकानूनी है. आतंकी गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा के ख्याल से सरकार ने चेहरा ढकने पर पूरी तरह से रोक दी है. वहीं डेनमार्क में भी चेहरा ढकने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. यहां हिजाब पहनने या फिर चेहरे को ढकने पर 12 हजार का जुर्माना भरना पड़ता है.


सीरिया में साल 2010 से ही कॉलेजों में हिजाब (Hijab Ban) पहनने पर रोक लगा दी गई थी. इसके अलावा बेल्जियम और नीदरलैंड में भी हिजाब पर प्रतिबंध है. नीदरलैंड (Netherlands) में स्कूलों, अस्पतालों और कुछ सार्वजनिक जगहों पर चेहरा ढकने पर रोक लगा दी गई है.


ये भी पढ़ें:


America के राष्ट्रपति जो बाइडेन की यूक्रेन पर नई चेतावनी, कहा- अगर रूस ने किया हमला तो...


Donald Trump के रिजॉर्ट में मिले Kim Jong Un के लेटर, अनुचित तरीके से व्हाइट हाउस से हटाए