POK Issue In Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आजादी की मांग उठ रही है. यहां की अव्यवस्थाओं से परेशान सरकार के एक धड़े ने इसके खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. ISI और पाकिस्तानी फौज के इशारों पर नाचने वाले नेताओं में इसकी वजह से डर का माहौल है.  


ये डर पाकिस्तान की आवाम में लगातार उठ रहे असंतोष की वजह से है. पाकिस्तान में आतंकियों और उनके आकाओं में एक अजीब तरह का खौफ है. ये खौफ विद्रोह की वजह से मुल्क के टूटने का खौफ है. स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि लोग पाकिस्तान के चार टुकड़ों में टूटने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. 


पीओके में उठी बगावत की आवाज
 कब्जे वाले कश्मीर में विद्रोह हो रहा है. बीते कई महीनों से बगावत के सुर बुलंद हो रहे हैं. लोग खुलकर पाकिस्तानी हुकूमत के खिलाफ बोल रहे हैं. वो पाकिस्तान से आजादी मांग रहे हैं. कश्मीरी पाकिस्तानियों से आजादी मांग रहे हैं. वो कश्मीर को पाकिस्तान में शामिल किए जाने को लेकर गुहार लगा रहे हैं क्योंकि वो ये बात जान चुके हैं कि पाकिस्तान की हुकूमत को सिर्फ पीओके की जमीन से मोहब्बत है वहां की आवाम से उनका कोई वास्ता नहीं है.


पीओके में बढ़ रहा है असंतोष
पाकिस्तान में बिजली PoK से सप्लाई होती है मगर PoK के लोगों को बिजली नहीं मिलती है. जो मिलती है वो भी इतनी महंगी की पूछिए मत. यही वजह है कि लोगों ने बगावत कर दी है. लाहौर में भी पाकिस्तान के खिलाफ बगावत के सुर बुलंद हो रहे हैं. पाकिस्तान के हर हिस्से में बगावत का ज्वार उठा हुआ है. खैबर पख्तूनख्वा के लोग पाकिस्तान को अपना मानते ही नहीं. 


बलूचिस्तान अलग देश की मांग कर रहा है. पाकिस्तान की स्थिति भयावह है. एक तरफ महंगाई चरम पर है. मुल्क के अंदर बेरोजगारी अति पर है. लोग अन्न-जल के लिए तड़प रहे हैं. जत्थे में भिखारी बाहर जा रहे हैं और इस सब के बीच केपीके से लेकर पीओके तक बगावत का ज्वार उठा हुआ है. लोग सड़क पर हैं और यही पाकिस्तान के टुकडे़-टुकड़े होने की चेतावनी है.


ये भी पढ़ें: राजौरी के कालाकोट आरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 9 पैरा कमांडो यूनिट के तीन जवान घायल