फिर गूंजेगी खुशियों की किलकारी, तीसरे बच्चे को जन्म देंगी राजकुमारी केट मिडिलटन
केनसिंगटन पैलेस ने एक बयान में कहा कि हमे इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि राजकुमारी केट मिडलटन गर्भवती हैं और हम तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं.
![फिर गूंजेगी खुशियों की किलकारी, तीसरे बच्चे को जन्म देंगी राजकुमारी केट मिडिलटन Kate Middleton Prince William Expecting Third Child फिर गूंजेगी खुशियों की किलकारी, तीसरे बच्चे को जन्म देंगी राजकुमारी केट मिडिलटन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/04202140/DI3npBDXoAAlk8g.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लंदन: ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन अपने लिए तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. केनसिंगटन पैलेस ने सोमवार को केट मिडलटन के गर्भवती होने की घोषणा की है. केनसिंगटन पैलेस ने कहा कि हमें इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि राजकुमारी केट मिडलटन गर्भवती हैं और हम तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.
The Duke and Duchess of Cambridge are very pleased to announce that The Duchess of Cambridge is expecting their third child pic.twitter.com/DZCheAj1RM
— Kensington Palace (@KensingtonRoyal) September 4, 2017
बयान में यह भी बताया गया कि महारानी एलिजाबेथ इस खबर से बेहद खुश हैं. केट मिडलटन का महल में खास ध्यान रखा जा रहा है. हालांकि कई दिनों से यही कयास लगाए जा रहे थे कि 35 साल की केट मिडलटन गर्भवती हैं. विलियम और केट को पहले से ही जॉर्ज और शार्लोट नाम के दो बच्चे हैं. जॉर्ज की उम्र चार साल और शार्लोट की उम्र दो साल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)