सबसे ऊपर है कानून! यहां पूर्व मंत्री को लगा तगड़ा झटका, हो गई 24 साल की जेल
Kazakhstan Latest News: पूर्व मंत्री को इससे पहले भ्रष्टाचार के आरोप में भी जेल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, तब बाद में उन्हें पैरोल पर रिहा कर दिया गया था.
Kazakhstan Latest News: कानून...यह सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि अपने आप में समूचा सिस्टम है! बड़ा हो या छोटा और अमीर हो या गरीब, सभी इसके नीचे आते हैं और उन्हें इसी के हिसाब से चलना पड़ता है. यह बात तब फिर साबित हुई, जब एक मामले में देश के पूर्व वित्त मंत्री को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका. उन्हें कुल 24 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.
यह पूरा मामला मध्य एशियाई देश कजाकिस्तान (Kazakhstan) का है. न्यूज एजेंसी 'एसोसिएट प्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्ताना की अदालत ने पूर्व मंत्री कुआनदिक बिशिमबायेव (Kuandyk Bishimbayev) को पत्नी सल्तनत नुकेनोवा (Saltanat Nukenova) को यातना देने और हत्या का दोषी पाया है. सोमवार (13 मई, 2024) को वहां के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बीवी की हत्या के मामले में 24 साल की जेल की सजा सुनाई है.
कजाकिस्तान के अफसरों ने दिया संदेश- कानून से ऊपर कोई नहीं
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व मंत्री के ट्रायल को पिछले कुछ हफ्तों में टीवी पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया गया था. ऐसे में कहा गया कि अधिकारियों की ओर से इसके जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है. ट्रायल के समय वह सीसीटीवी फुटेज भी चलाया गया था, जिसमें वह पत्नी को घूंसे और लाते मारते हुए नजर आ रहे थे. वह उस कमरे में बुरी तरह उनके बालों को खींचते हुए भी दिखे थे, जहां पर घटना के बाद पत्नी ने दम तोड़ दिया था.
घरेलू हिंसा केस ने देश में छेड़ी नई बहस, राष्ट्रपति बोले- हम ऐसा...
पूर्व मंत्री से जुड़े इस मामले ने देश में घरेलू हिंसा पर बड़े स्तर पर बहस छेड़ दी थी. राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट टोकायेव (Kassym-Jomart Tokayev) ने बताया, "हम ऐसा समाज बनाना चाहते हैं, जहां पर सबके साथ न्याय हो, जिसमें सुधरे हुए महिला अधिकार भी शामिल हैं."
FM रहे कुआनदिक बिशिमबायेव भ्रष्टाचार के आरोप में गए थे जेल
कुआनदिक बिशिमबायेव कुछ समय के लिए पूर्व में तेल-समृद्ध मध्य एशियाई देश के वित्तमंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं. 44 साल के पूर्व मंत्री ने नवंबर, 2023 में एक रेस्तरां (पति के रिश्तेदार का था) में पत्नी का कत्ल कर दिया था. हालांकि, कुआनदिक बिशिमबायेव को पिछले साल पत्नी को बुरी तरह पीटने का दोषी पाया गया था. वैसे, पूर्व मंत्री को पहले भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई थी पर बाद में उन्हें पैरोल पर रिहा कर दिया गया था.
यह भी पढ़ेंः हिरोशिमा और नागासाकी की तरह गाजा पर भी...जंग के बीच US सीनेटर का चौंकाने वाला बयान