आग का गोला बना प्लेन, फिर भी बच गई कुछ जिंदगियां; जानें कैसे बची कुछ यात्रियों की जान
Kazakhstan Plane Crash: अजरबैजान एयरलाइंस का विमान J2-8243 विमान रूस के चेचन्या जा रहा था, लेकिन विमान अपने तय रास्ते से मीलों दूर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर में जाकर क्रैश हुआ.
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान क्रैश होने से कई लोगों की मौत हो गई है. विमान में 67 लोग सवार थे. कजाकिस्तान सरकार ने कहा है कि इस क्रैश में 32 लोगों की जान बच गई है.
यह एयरलाइंस अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस की चेचन्या जा रहा था, लेकिन विमान अपने तय रास्ते से मीलों दूर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर में जाकर क्रैश हुआ. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने रूसी एविएशन निगरानी संस्था के हवाले से बताया है कि किसी पक्षी के टकराने की वजह से विमान का ऑक्सीजन टैंक फट गया.
This video shows what happened in the minutes before the #plane crash in #Kazakhstan. The plane repeatedly went up and down before crashing. pic.twitter.com/I1ymljhAjW
— DigitalNomadDrive (@bitcoin_kripto) December 25, 2024
विमान हादसे में कैसे बचे 32 लोग?
रॉयटर्स के मुताबिक, विमान क्रैश में 32 लोगों की जान बच गई है. सोशल मीडिया पर एम्ब्रेयर J2-8243 विमान क्रैश होने की कई वीडियो फुटेज सामने आए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान काफी देर से अपनी ऊंचाई को बरकरार रखने के लिए जुझता रहता है. इस दौरान कभी विमान नीचे की ओर आता है कभी फिर से ऊपर जाता है, लेकिन कुछ देर के बाद विमान क्रैश कर जाता है.
क्रैश होने के साथ ही दो हिस्से में टूट कर अलग हो गया. विमान में इंजन की हिस्से में आग लगने से कई लोग झुलस गए. वहीं पीछे के हिस्से से कुछ लोग बाहर निकलकर आए. सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कुछ लोग लड़खड़ाते हुए विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकल रहे हैं. जानकारों के मुताबिक, विमान के पिछले हिस्से में आग नहीं लगी थी इस वजह से ही 32 यात्रियों की जान बच गई.
🇰🇿🚨‼️ PLANE CRASH: Multiple people stood up and walked away after the plane crash!
— Lord Bebo (@MyLordBebo) December 25, 2024
Crazy footage. pic.twitter.com/kIoKiZ4Bim
किस देश के कितने यात्री?
अजरबैजान ने एक्स पर यात्रियों के नाम की लिस्ट जारी की है. इसके साथ ही यात्रियों के लिए हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है. विमान में 37 अजरबैजानी नागरिक, 16 रूसी नागरिक, 6 कजाख नागरिक और 3 किर्गिज नागरिक सवार थे.
AZAL-ın J2-8243 nömrəli Bakı-Qroznı reysində olan sərnişinlərin və ekipaj üzlərinin siyahısı:
— AZAL - Azerbaijan Airlines (@azalofficial) December 25, 2024
1.Ağayev Ramin
2.Əhmədov Rəşad
3.Əlimirzəyeva Xədicə
4.Əlimirzoyev Əli
5.Əliyev Zamin İdris
6.Anqbazova Maleyka
7.Arsbayeva Ceyran
8.Arsbayeva Madina
9.Asanov Rinat
10.Atsayeva Zaira… pic.twitter.com/8sUqY73Kb7
ये भी पढ़ें: