Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान से रूस जा रहा एक यात्री विमान देश के अक्तौ शहर में हवाई अड्डे के पास बुधवार (25 दिसंबर) को  दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह जानकारी कजाकिस्तान इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने दी. इस दुर्घटना के कारणों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. 


कजाकिस्तान के मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि बुधवार को पश्चिमी कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस के यात्री विमान के अंदर ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट हो गया था. विमान में 67 लोग सवार थे. उन्होंने यह भी कहा कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले यात्री बेहोश भी होने लगे थे.


कैस्पियन सागर के तट पर हुई थी दुर्घटना


रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान J2-8243 अपने निर्धारित मार्ग से सैकड़ों मील दूर उड़कर कैस्पियन सागर के विपरीत तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसको लेकर रूस के विमानन नियामक ने कहा था कि पक्षी के टकराने के कारण यह दुर्घटना हुई थी. कजाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि अक्तौ शहर के निकट विमान अपने निर्धारित मार्ग से भटक गया था. इस दुर्घटना में 32 लोग बच गए हैं.


38 लोगों की हुई मौत


अजरबैजान एयरलाइंस ने बताया कि विमान में 67 लोग सवार थे. इसमें 62 यात्री और पांच चालक दल के सदस्य थे. कजाकिस्तान मीडिया ने देश के उप प्रधान मंत्री के हवाले से बताया है कि इस दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई है. कजाकिस्तान परिवहन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर कहा, "बाकू-ग्रोज़नी मार्ग पर चलने वाला एक विमान अक्तौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह अजरबैजान एयरलाइंस का विमान है."


अजरबैजान के राष्ट्रपति ने बीच में छोड़ी रूस की यात्रा


अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने रूस की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी है. यहां उन्हें पूर्व सोवियत राष्ट्रों के समूह, स्वतंत्र राष्ट्रों के राष्ट्रमंडल के नेताओं के अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में भाग लेना था. उन्होंने गुरुवार (26 दिसंबर)  को राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है.