Kazakhstan protests: कजाखस्तान में सरकार ने दिया इस्तीफा, ईंधन की बढ़ी कीमतों के विरोध में हिंसक हुए प्रदर्शनकारी, राष्ट्रपति ने घोषित किया आपातकाल
Kazakhastan President: कजाखस्तान के राष्ट्रपति टोकायव ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकारी इमारतों में हमला करने का कॉल पूरी तरह से अवैध है और इसको सत्यापित नहीं किया जा सकता है.
Kazakhstan Protests: कजाखस्तान के राष्ट्रपति कसीम-जोमार्ट टोकायव ने मध्य एशियाई देश के सबसे बड़े शहर अल्माटी और पश्चिमी मैंगिस्टाऊ प्रांत में दो सप्ताह के आपातकाल की घोषणा की है. कजाखस्तान के राष्ट्रपति ने अपने देश के दो सबसे बड़े शहरों में गंभीर अस्थिरता की स्थिति में आपातकाल (State-In-Emergency) की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही सरकार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
राष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार सुबह जानकारी देते हुए कहा कि कसीम-जोमार्ट टोकायव ने अलीखान स्माइलोव को कार्यवाहक प्रधान मंत्री नियुक्त किया है. स्माइलोव इससे पहले कजाखस्तान के उप प्रधानमंत्री थे. देश में ईंधन की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में शुरू हुआ आंदोलन जल्द ही देश के सभी हिस्सों में फैल गया और मंगलवार शाम को, कजाखस्तान के सबसे बड़े शहर अल्माटी से आने वाले वीडियो फुटेज में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में भीड़ को नियंत्रित करने वाले वाहन दिखे थे.
पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने के बाद हिंसक हुआ आंदोलन
एफपी की रिपोर्ट के अनुसार भीड़ ने प्रदर्शन बंद करने के आदेश को नहीं मानने की बात कहने के बाद पुलिस ने उन पर अचेत करने वाले हथगोलों और आंसू गैस का इस्तेमाल किया है. एएफपी ने बताया कि अनुमान है कि वहां पर 5,000 से भी अधिक लोग मौजूद थे. बाद में, अल्माटी में पुलिस की कारों में आग लगने की भी अपुष्ट खबरें आई थीं.
वहीं कजाखस्तान के अन्य शहरों में प्रदर्शनकारियों को शून्य से भी नीचे के तापमान में सुरक्षा बलों से संघर्ष करते हुए दिखाया गया है. प्रदर्शनकारियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए वहां पर स्थानीय प्रसासन ने इंटरनेंट बंद कर दिया था और देश के बड़े हिस्सों में कुछ मैसेजिंग ऐप्स को भी ब्लॉक किया था.
Үкімет өз өкілеттігінің аясында елдегі тұрақтылықты қамтамасыз ету мақсатымен Маңғыстау облысында сұйытылған газ бағасының әр литрін 50 теңгеге дейін төмендету туралы шешім қабылдады.
— Qasym-Jomart Toqayev (@TokayevKZ) January 4, 2022
हिंसक प्रदर्शनों के बीच सरकार ने कम किए ईंधन के दाम
वहीं कजाखस्तान के राष्ट्रपति टोकायव ने मंगलवार देर शाम किए गये एक ट्वीट में कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकारी इमारतों और कार्यालय में हमला करने का कॉल पूरी तरह से अवैध है और इसको किसी भी तरीके से सत्यापित नहीं किया जा सकता है. वहीं बाद में उनके द्वारा किए गए एक ट्वीट में सरकार द्वारा ईंधन के दामों को कम करने की जानकारी दी गई है.
Coronavirus in China: चीन के हेनान प्रांत में कोरोना संक्रमण के 3 मामलों के बाद लगाया गया लॉकडाउन
Sri Lanka से यूरोपीय देशों तक, कोरोना काल में छोटे मुल्कों को कर्ज के जाल में यूं जकड़ रहा China