रूस के कज़ान में स्कूल में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत, 17 साल के एक बंदूकधारी को पकड़ा गया
रूस के शहर कज़ान के एक स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी बंदूक नीति की समीक्षा के आदेश दिए हैं.
![रूस के कज़ान में स्कूल में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत, 17 साल के एक बंदूकधारी को पकड़ा गया Kazan school shooting: 11 killed in a school shooting in Russian city रूस के कज़ान में स्कूल में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत, 17 साल के एक बंदूकधारी को पकड़ा गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/4cc7659b5215654cc8310851ea846d38_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मास्को: रूस के शहर कज़ान के एक स्कूल में मंगलवार को हुई गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य जख्मी हो गए. रूस की सरकारी आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने स्थनीय आपात सेवा के हवाले से खबर दी है.
इंटरफैक्स समाचार एजेंसी के मुताबिक, दो बंदूकधारियों ने स्कूल में गोलीबारी कर दी. बंदूकधारियों में से एक को पकड़ लिया गया है. उसकी उम्र 17 वर्ष है.
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि कुछ बच्चों को स्कूल से निकाल लिया गया है लेकिन अन्य अब भी इमारत में हैं. अधिकारियों ने बताया कि कज़ान के सभी स्कूलों में सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय किए गए हैं.
कज़ान रूस के ततारस्तान क्षेत्र की राजधानी है जो मास्को से करीब 700 किलोमीटर दूर है. पुलिस ने घटना की आपराधिक जांच शुरू कर दी है. रूस में स्कूलों में गोलीबारी होना अपेक्षाकृत दुर्लभ हैं लेकिन हाल के सालों में स्कूलों में कई हमले हुए हैं जो अधिकतर छात्रों ने किए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)