पति को जूठा गिलास बेसिन में रखना पड़ा भारी, गुस्साई बीवी ने तोड़ दी 9 साल लंबी शादी
ओहियो में एक शख्स को बेसिन में जूठे बर्तन रखना भारी पड़ गया.पत्नी का मूड इतना खराब हुआ कि उसने पति से तलाक ले लिया.
पति-पत्नी के बीच रिश्तों की बुनियाद प्यार पर टिकी होती है. लेकिन कभी-कभी प्यार में दरार पड़ जाती है. ये दरार मामूली वजहों से भी पैदा होती है. बात नोक-झोंक से बढ़कर लड़ाई-झगड़े तक आ जाती है. लेकिन शायद ही कभी आपने दरार का कारण जूठा बर्तन को बनते सुना होगा.
जूठे बर्तन बने तलाक की वजह
ओहियो निवासी मैथ्यू फ्रे नामी शख्स ने अपनी कहानी साझा करते हुए बताया, "जूठे बर्तन बेसिन में रखने की वजह से उसकी पत्नी ने उसे तलाक दे दिया." उन्होंने कहा कि जूठे बर्तन रखने की वजह से उसकी पत्नी का मूड खराब हो गया. बात नोक-झोंक से आगे बढ़कर तलाक तक पहुंच गई. 9 साल की शादी का ख्याल न रखते हुए उसकी पत्नी ने तलाक दे दिया. मैथ्यू ने वैवाहिक जीवन में पेश आए कड़वे अनुभव के बाद लोगों को सलाह देने का काम शुरू कर दिया है.
9 साल का वैवाहिक जीवन मिनटों में खत्म
उन्होंने तलाक की नौबत के पीछे छोटी-छोटी वजहों को बताया है. उनका कहना है कि आप ऐसी कई गलतियां करते हैं जिससे आपकी पत्नी का मूड बिगड़ जाता है. फिर बात बिगड़ते-बिगड़ते तलाक तक पहुंच जाती है. अब उनके सामने दूसरों के दांपत्य जीवन को टूटने से बचाने की चुनौती है. उनका कहना है कि भले ही उन्हें अपनी शादी बचाने में सफलता नहीं मिली मगर अब किसी का सुखमय दांपत्य जीवन खराब नहीं होना चाहिए. शादी को बचाने के लिए लोग उनकी सलाह को काफी महत्व देने लगे हैं. यही वजह है कि खुशहाल दांपत्य जीवन की कला के बारे में जानने के लिए लोगों के विदेशों से मैसेज उनके पास आ रहे हैं.
अफगानिस्तान में 6-6.5 हजार पाकिस्तानी आतंकवादियों की मौजूदगी: संयुक्ट राष्ट्र रिपोर्ट
डोनाल्ड ट्रंप को अपने कुछ Tweets पर होता है पछतावा, कहा- ये पुराने दिन की तरह नहीं है