कौन हैं एलेना झुकोवा जिनसे 5वीं बार शादी करने वाले हैं रूपर्ट मर्डोक
Keith Rupert Murdoch: मर्डोक के प्रवक्ता ने मीडिया संग हुई बातचीत के दौरान खुलासा किया कि दोनों की सगाई हो चुकी है. केवल शादी का रस्म-ओ-रिवाज रह गया है.
![कौन हैं एलेना झुकोवा जिनसे 5वीं बार शादी करने वाले हैं रूपर्ट मर्डोक Keith Rupert Murdoch marry with elena zhukova on 24 june 2024 Media Mogul Russia कौन हैं एलेना झुकोवा जिनसे 5वीं बार शादी करने वाले हैं रूपर्ट मर्डोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/ddaf9f93dcaea22901e15e08f782a15d1709910446902966_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Keith Rupert Murdoch: मशहूर अरबपति रूपर्ट मर्डोक एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी मौजूदा उम्र 92 साल है. मर्डोक इस बार जिस महिला से शादी करने जा रहे हैं उनका नाम एलेना झुकोवा है. झुकोवा रूस से ताल्लुक रखती हैं. मर्डोक की उम्र जहां 92 साल है. वहीं झुकोवा उनसे 25 साल छोटी 67 साल की हैं.
5वीं बार शादी करने के लिए तैयार मर्डोक
एलेना झुकोवा से पहले मीडिया मुगल के नाम से मशहूर मर्डोक 4 बार विवाह के बंधन में बंध चुके हैं. मगर हर बार उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया. मर्डोक का झुकोवा के साथ 5वीं शादी है. दोनों शख्स आगामी 24 जून को कैलिफोर्निया स्थित अपने बागान में एक दूसरे का हाथ थामेंगे.
मर्डोक के प्रवक्ता ने मीडिया संग हुई बातचीत के दौरान खुलासा करते हुए बताया है कि दोनों की सगाई हो चुकी है. केवल शादी का रश्म रह गया है. इसकी भी तैयारियां जोरो शोरो पर चल रही हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि एलेना झुकोवा से मर्डोक की मुलाकात उनकी तीसरी पत्नी वेंडी डेंग ने करवाई है. इसके बाद से उन्होंने लगातार मिलना जुलना शुरू कर दिया. लगातार मिलने की वजह से दोनों काफी नजदीक आए और आखिरकार शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया. झुकोवा मॉलिक्युलर बायोलॉजिस्ट के पद पर कार्य कर चुकी हैं.
4 शादियां कर चुके हैं मर्डोक
एलेना झुकोवा से पहले मर्डोक 4 बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी पहली पत्नी पैट्रिशिया बुकर थीं. दोनों का रिश्ता 1956 से 1967 तक चला. इस दौरान वह करीब 11 साल एक दूसरे के साथ रहे.
पहली शादी टूटने के बाद मर्डोक ने 1967 में ऐना मान का हाथ थामा. हालांकि, यह रिस्ता भी 32 साल बाद टूट गया. दोनों ने 1999 में अलग होने का फैसला लिया.
तीसरी बार मर्डोक वेंडी डेंग के नजदीक आए. दोनों ने 1999 में एक दूसरे का हाथ थामा. हालांकि, यह रिश्ता भी ज्यादा दिन तक नहीं चल सका. 14 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए.
3 शादियां विफल होने के बाद चौथी बार मर्डोक ने 2016 में जेरी हॉल से शादी की. हालांकि, यहां भी मर्डोक का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया. 6 साल बाद 2022 में ही वह अलग हो गए.
4 शादियों के बाद 2023 में मर्डोक, लेस्ली स्मिथ के करीब आए. इस बीच दोंनो ने सगाई भी की, लेकिन रिस्ता शादी तक पहुंचता उससे पहले ही इन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया.
यह भी पढ़ें- कौन है वो शख्स जिसपर पाकिस्तानी महिला को रक्षा संबंधी जानकारी साझा करने का लगा आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)