सबरीमाला विवाद: 'अमेरिका, ब्रिटेन का यात्रा परामर्श केरल का अपमान'
रजस्वला (पीरियड्स) आयु वर्ग यानी 10 से 50 साल के बीच की दो महिलाओं द्वारा बीते दो जनवरी में मंदिर में प्रवेश करके पूजा करने के बाद केरल में दक्षिणपंथी समूहों द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया जा रहा है. हिंसा के सिलसिले में शुक्रवार रात तक 3000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. केरल की जीडीपी का 10 प्रतिशत पर्यटन क्षेत्र से आता है.
तिरुवनंतपुरम: केरल के पर्यटन मंत्री के. सुरेंद्रन ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन की ओर से जारी यात्रा परामर्श इस दक्षिणी राज्य के लिए एक ‘अपमान’ है. इस यात्रा परमर्श में उन्होंने राज्य की यात्रा करने वाले नागरिकों से सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों से सतर्क रहने के लिए कहा है. सुरेंद्रन ने कहा, ‘‘उन्होंने ये नहीं कहा है कि नहीं जाएं. बल्कि कहा कि सतर्क रहें. ये अपने आप में अपमानजनक है.’’ उन्होंने कहा कि इससे राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या पर असर पड़ेगा.
मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के साथ ही अन्य दक्षिणपंथी संगठनों की अगुवाई में हो रहे प्रदर्शनों से पर्यटन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. ब्रिटेन ने एक परामर्श जारी कर अपने नागरिकों को आगाह किया है कि वो केरल में सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे को लेकर हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर सतर्क रहें और ऐसी जगहों पर जाने से परहेज करें जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ हों.
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा को लेकर नियमित तौर पर परामर्श जारी करने वाले विदेशी और राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) ने शुक्रवार को कहा कि केरल की यात्रा की योजना बना रहे ब्रिटिश नागरिकों को मीडिया में आने वाली खबरों पर नजर रखनी चाहिए. मीडिया की खबरों के अनुसार अमेरिका ने भी इसी तरह का परामर्श जारी किया है.
रजस्वला (पीरियड्स) आयु वर्ग यानी 10 से 50 साल के बीच की दो महिलाओं द्वारा बीते दो जनवरी में मंदिर में प्रवेश करके पूजा करने के बाद केरल में दक्षिणपंथी समूहों द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया जा रहा है. हिंसा के सिलसिले में शुक्रवार रात तक 3000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. केरल की जीडीपी का 10 प्रतिशत पर्यटन क्षेत्र से आता है.
ये भी देखें
सत्ता का महाकुंभ: पेशवाई में अखाड़ों की ताकत और वैभव का प्रदर्शन देखिए