इजराइल में हुए मिसाइल हमले में केरल की सौम्या की मौत, इजराइल ने कहा- दुख की घड़ी में हम परिवार के साथ
इजराइल और हमास के बीच हुए संघर्ष में केरल की एक महिला सौम्या संतोष की जान चली गई. इजराइल में काम करने सौम्या की मौत कथित रूप से फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में हो गई. इजराइल ने कहा है कि वह इस मुश्किल घड़ी में सौम्या के परिवार के साथ है. भारत में इजराइल के राजदूत रॉन माल्का ने सौम्या संतोष के परिवार से बात की है.

इजराइल और हमास के बीच मंगलवार को फिर से संघर्ष शुरू हो गया. इजराइल ने गाजा पर हवाई हमले कर 2 बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया, वहीं हमास और अन्य सशस्त्र समूहों ने दक्षिणी इजराइल पर सैकड़ों रॉकेट दागे. दोनों तरफ से हुए इन हमलों में कई लोगों की जान चली गई. मरने वालों में केरल की एक महिला सौम्या संतोष भी शामिल है. इजराइल में काम करने सौम्या की मौत कथित रूप से फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में हो गई. इजराइल ने कहा है कि वह इस मुश्किल घड़ी में सौम्या के परिवार के साथ है.
सौम्या की मौत के बाद भारत में इजराइल के राजदूत रॉन माल्का ने कहा कि, मैंने हमास के आतंकवादी हमले के शिकार सौम्या संतोष के परिवार से बात की. मैंने उनके दुर्भाग्यपूर्ण लॉस के लिए दुःख व्यक्त किया और इज़राइल की ओर से अपनी संवेदना व्यक्त की. पूरा देश उसके जाने का शोक मना रहा है और हम उनके लिए यहां हैं.
इस घटना ने 2008 के मुंबई हमलों की याद दिलाई- रॉन
रॉन माल्का ने आगे कहा कि ''मेरा दिल उसके 9 साल के बेटे अडोन के लिए दुखी है, जिसने इतनी कम उम्र में अपनी मां को खो दिया है और उसे उसके बिना बड़ा होना पड़ेगा. यह बुरा हमला मुझे छोटे मोसेज की याद दिलाता है, जिसने 2008 के मुंबई हमलों के दौरान अपने माता-पिता को खो दिया था. ईश्वर उन्हें शक्ति और साहस दे.''
घर पर रॉकेट गिरा तब फोन पर पति से बात कर रही थी सौम्या
गौरतलब है कि एक रॉकेट अश्केलोन शहर में 31 साल की सौम्या के घर पर गिरा, जब वह शाम को वीडियो कॉल पर केरल में अपने पति संतोष से बात कर रही थी. संतोष के भाई साजी ने बताया, "मेरे भाई ने वीडियो कॉल के दौरान जोर की आवाज सुनी. अचानक फोन कट गया. फिर हमने तुरंत वहां काम कर रहे अन्य मलयाली लोगों से संपर्क किया. इस तरह हमें घटना के बारे में पता चला." इडुक्की जिले के कीरिथोडु की रहने वाली सौम्या पिछले सात सालों से इजराइल में एक घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी.
यह भी पढ़ें
कोरोना वायरस का भारतीय वैरिएंट अब 44 देशों में मौजूद, WHO ने दी जानकारी
आज है International nurses day, जानिए इस दिन क्या होता है खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

