Imran Khan News: कमांडर हाउस पर हमले की मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जानें कौन हैं खदीजा शाह
Pakistan Violence: पाकिस्तान में पीटीआई प्रमुख इमरान खान को लेकर लगातार अपडेट जारी हो रहा है. कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. उनकी अपने साथी भी साथ छोड़कर जा रहे हैं.
![Imran Khan News: कमांडर हाउस पर हमले की मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जानें कौन हैं खदीजा शाह Khadija Shah arrested prime suspect in the attack on the Lahore Corps Commander House Imran Khan News: कमांडर हाउस पर हमले की मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जानें कौन हैं खदीजा शाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/23/094853fd381b91d8560817371437abba1684865498988653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imran Khan Case: पाकिस्तान में पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश भर हिंसा में हुई. इस दौरान लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस को निशाना बनाया गया. हिंसा के बाद से पाकिस्तान में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां हो रहीं हैं. इसी बीच लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस पर हमले की मुख्य संदिग्ध खदीजा शाह को लाहौर में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात की पुष्टि मंगलवार (23 मई) को पंजाब पुलिस ने की.
पंजाब पुलिस ने कहा कि मुख्य संदिग्ध खदीजा शाह को लाहौर में गिरफ्तार किया गया. हाल ही में जारी 16 मिनट लंबे ऑडियो संदेश में पूर्व सीओएएस की पोती खदीजा शाह ने स्वीकार किया कि वह पीटीआई समर्थक थीं और लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थीं. शाह ने लोगों को हिंसा के लिए उकसाने सहित किसी भी गलत काम से इनकार किया.
9 मई को हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि 9 मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट (आईएचसी) के परिसर से पीटीआई चीफ इमरान खान को गिरफ्तार करने के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक और सरकारी संपत्तियों में तोड़फोड़ की. उग्र प्रदर्शनकारियों ने रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय और लाहौर कोर कमांडर के आवास पर भी हमला किया था.
इस हिंसा को लेकर पाकिस्तान सेना के चीफ जनरल आसिम मुनीर पहले ही कह चुके हैं कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है. हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ मिलिट्री कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगा .
जानें कौन हैं खदीजा शाह
खादिजा शाह पेशे से पाकिस्तान की मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. वह पाकिस्तान आर्मी के मुखिया रहे जनरल (रिटायर्ड) ख्वाजा आसिफ जंजुआ की पोती हैं. इससे पहले हाल ही में खादिजा का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह बता रही थी कि कैसे पाकिस्तान की सेना उनके पूरे परिवार को परेशान कर रही हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा था कि उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा .
ये भी पढ़ें: Rayyanah Barnawi: सऊदी अरब की पहली महिला एस्ट्रोनॉट बनीं रय्याना बरनावी, जानें उनके बारे में सबकुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)