Khalistan In Australia: ऑस्‍ट्रेलिया में माहौल काफी तनावपूर्ण है. यहां लगातार खालिस्तान समर्थक पदर्शन कर रहे हैं. 15 जनवरी को भी खालिस्तानियों ने एक विशाल रैली निकालकर भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के हत्‍यारों का महिमामंडन किया गया. बता दें कि छह जनवरी 1989 को इंदिरा के हत्‍यारों सतवंत सिंह और केहर सिंह को फांसी की सजा दी गई थी. खालिस्तान समर्थकों की इस रैली में इंदिरा गांधी के इन्हीं दोनों हत्थारों का महिमामंडन किया. ऑस्‍ट्रेलिया में 29 जनवरी को खालिस्‍तान एक जनमत संग्रह करने वाला है. इसकी भी जानकारी लोगों को इस रैली में दी गई.


रैली में, कारों और ट्रकों में इंदिरा गांधी के दोनों हत्यारों के आदमकद पोस्टर के साथ-साथ जरनल सिंह भिंडरावाले का पोस्टर भी था. बता दें कि भिंडरावाले ने ही पंजाब में सिख राज्य के स्वायत्तता के लिए अभियान चलाया था. रैली के आयोजकों ने "द लास्ट बैटल" की घोषणा भी की. वो खालिस्तान जनमत संग्रह को लेकर 29 जनवरी को मेलबोर्न में वोटिंग कराने वाले हैं.


ऑस्ट्रेलियन हिंदू मीडिया ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर किया. इसमें लिखा था, “प्लंपटन गुरुद्वारा इस पोस्टर में इंदिरा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन करता है. यह कैसे किसी चैरिटी का काम हो गया. क्‍या ऑस्‍ट्रेलिया में चैरिटी और नॉट फॉर प्रॉफिट्स इस तरह के कामों को सही मानते हैं.''


यह ध्यान देने की बात है कि भारत ने खालिस्तान जनमत संग्रह मतदान को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार से कई बार तीखी आपत्ति दर्ज कराई है. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अबतक खालिस्तान जनमत संग्रह अभियान पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. 


कुछ दिन पहले हुआ था हिन्दू मंदिर पर  हमला


ऑस्ट्रेलिया टूडे की खबर के अनुसार, मेलबर्न के एक हिंदू मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया था. खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी पेंटिंग बना दी. मेलबर्न के जिस मंदिर पर हमला किया गया है उसका नाम BAPS स्वामीनारायण मंदिर है. रिपोर्ट में कहा गया था कि मेलबर्न के मिल पार्क के प्रमुख हिंदू मंदिरों में शुमार स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर "हिंदुस्तान मुर्दाबाद" के नारे लिख दिए गए. 


"हम शांति-सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं"
इस हमले की निंदा करते हुए, BAPS स्वामीनारायण मंदिर ने कहा, "हम इस बर्बरता और घृणा भरे हमलों से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं. हम शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं और जल्द ही एक विस्तृत स्टेटमेंट जारी करेंगे." इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खालिस्तान ग्रुप ने एक भारतीय आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की भी तारीफ की है. बता दें कि भिंडरावाले खालिस्तानी सिख राज्य का व्यापक समर्थक रहा है, जो ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारा गया था.