Attack On Hindu Temple In Brampton Canada: कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी कट्टरपंथियों के हमले मामले में हिंदू सभा मंदिर मैनेजमेंट ने भी कार्रवाई की है. मंदिर प्रशासन ने अपने एक पुजारी को निलंबित कर दिया है. इस पुजारी पर 3 नवंबर को मंदिर में हुई झड़पों के दौरान हिंसक बयानबाजी करने का आरोप है.
दरअसल, सोमवार (4 नवंबर 2024) को ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तानी कट्टरपंथी भारत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. अचानक प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और मंदिर पर हमला बोल दिया. इस दौरान खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने कई हिंदुओं की भी पिटाई की. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा की कनाडा के पीएम ट्रूडो को भी सफाई देनी पड़ी. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले की निंदा की थी.
ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने की पुजारी की निंदा
अब इस मामले में पुजारी पर कार्रवाई की गई है. ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने पुजारी के कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि अधिकांश सिख कनाडाई और हिंदू कनाडाई सद्भावना से रहना चाहते हैं और हिंसा बर्दाश्त नहीं करते, मामले में मंदिर प्रशासन ने जांच के दौरान एक पुजारी का भाषण आपत्तिजनक पाया, जिसके बाद उसे हटा दिया गया है.
भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
हिंदू सभा के अध्यक्ष मधुसूदन लामा ने एक आदेश जारी कर बताया कि मंदिर के पुजारी राजेंद्र प्रसाद को निलंबित किया गया है. आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान राजेंद्र प्रसाद का भाषण आपत्तिजनक था. इसके चलते उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. बता दें कि खालिस्तानी कट्टरपंथियों के हमले के बाद हिंदू समुदाय के लोग प्रदर्शन करने उतर आए थे. इस दौरान पंडित राजेंद्र प्रसाद ने लोगों को संबोधित करते हुए उनसे हथियार उठाने के लिए कह रहा था. मंदिर प्रबंधन ने वीडियो के वायरल होने के बाद कार्रवाई की है. वहीं इस कार्रवाई से हिंदू समुदाय के कई लोगों में नाराजगी है. उनका कहना है कि एक तो हमारे मंदिर पर हमला हुआ और अपनी विरोध करने पर पुजारी को ही सस्पेंड कर दिया गया जो ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें