Khalistani and Canadian Indian Clash: कनाडा के मिसिसॉगा शहर में दिवाली के जश्न के दौरान खालिस्तानी अलगावादियों और कैनेडियन इंडियन के बीच हिंसक झड़प हो गई. दिवाली के मौके पर हो रही पार्टी में खालिस्तानी समर्थक जबरदस्ती घुस गए. इसके बाद खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मारपीट की. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें भारतीय समर्थक तिरंगा झंडा दिखा रहे हैं तो वहीं खालिस्तानी समर्थक खालिस्तान का झंडा दिखा रहे हैं.
इस मामले पर पुलिस ने कहा है कि हिंसक झड़प में एक शख्स घायल भी हुआ है. जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज चल रहा है. हालांकि पुलिस ने दोनों में से किसी ग्रुप के शख्स गिरफ्तार नहीं किया है. खबरों के मुताबिक हंगामे की खबर मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंचती है और किसी तरह बीच बचाव करती है.
क्या कहना पुलिस का?
टोरंटो सिटी न्यूज से बात करते हुए पुलिस कांस्टेबल मनदीप खत्रा ने बताया कि अलग-अलग झड़प हुईं हैं. पूरे ग्रुप ने एक साथ लड़ाई नहीं की है. ऐसी जानकारी मिली कि इस लड़ाई में छोटे समूह शामिल थे, न कि पूरा ग्रुप. उन्होंने आगे बताया कि हमें जानकारी मिली कि लड़ाई हुई है. पुलिस जब वहां पहुंची तो वहां बहुत भीड़ थी. बहुत से लोग वहां इकट्ठा थे और लोग जोर जोर से चिल्ला रहे थे. दिवाली का जश्न था तो ऐसे में पुलिस भी इलाके में शांति बनाए रखने के लिए काम कर रही थी. भीड़ को वहां से भगाया और इसके बाद भी गश्त चालू रही.
कनाडा में खालिस्तानी समर्थक मचा रहे उत्पात
कनाडा से खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारत के खिलाफ की जाने वाली गतिविधियों को लेकर भारत की सरकार ने कनाडा की सरकार के सामने विरोध भी किया है लेकिन खालिस्तान समर्थकों और खालिस्तान मूवमेंट से जुड़े लोगों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई. कनाडा की सरकार पर खालिस्तान समर्थकों का तुष्टिकरण करने के आरोप लग चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Canada: भारत ने की भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा - बताया हेट क्राइम, जांच के साथ कार्रवाई की मांग