Gurpatwant Singh Pannun: क्या खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की कार का हुआ एक्सीडेंट? सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा
Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सिखों को खालिस्तान अभियान से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया. उसने भारत में हिंसा भड़कने का भी काम किया.
Gurpatwant Singh Pannun Road Accident: खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी और सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू की कार का अमेरिका में एक्सीडेंट हो गया है. दावा किया गया कि इस सड़क दुर्घटना में पन्नू की मौत हो गई है.
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के मुताबिक, पन्नू का एक्सीडेंट यूएस हाईवे 101 पर हुआ है. हालांकि, इस संबंध में न तो खालिस्तानियों और न ही अमेरिकी सरकार ने कोई पुष्टि की है.
3 खालिस्तानी आतंकवादियों की मौत
इससे पहले 60 दिनों के भीतर तीन खालिस्तान समर्थक आतंकवादी की मौत हुई है, जिनमें हरदीप सिंह निज्जर, अवतार सिंह खांडा और परमजीत सिंह पंजवार शामिल हैं. कहा जा रहा है कि इन सबके मरने बाद गुरपतवंत सिंह पन्नू कहीं छिप गया था. गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तानी यूट्यूब चैनल का चेहरा भी है.
हाल ही में खालिस्तान समर्थकों की हत्या के बाद उसने एक वीडियो भी जारी कर कनाडा और अमेरिका में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था. ये उसका आखिरी धमकी भरा वीडियो था. गुरपतवंत पन्नू लंबे समय से अमेरिका में बैठकर पंजाब रेफरेंडम 2020 के नाम पर खालिस्तानी आंदोलन चला रहा है और सिखों को भड़काने की कोशिश कर रहा है.
सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया
पन्नू ने सिखों को खालिस्तान अभियान से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया. पंजाब में ऐसे कई लोग पकड़े गए, जिन्होंने पन्नू के कहने पर सरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तानी नारे लिखकर माहौल भड़काने का काम किया. हालिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख खालिस्तानी नेताओं की अचानक हुई मौतों के बाद यूनाइटेड किंगडम और कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों के प्रभाव में गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें:
Mexico Bus Accident: मेक्सिको में दर्दनाक सड़क हादसा, 40 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 27 की मौत