Gurupatwant Pannun Case: खालिस्तानी आतंकी पन्नू पर फिर 'प्यार बरसाने' लगा अमेरिका, कहा-'भारत को जवाबदेह...'
Gurupatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकी पन्नू अमेरिका में छिपकर बैठा है. वहां से ही वह भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है. वह अपने वीडियो जारी कर भारत को धमकी देता है.
![Gurupatwant Pannun Case: खालिस्तानी आतंकी पन्नू पर फिर 'प्यार बरसाने' लगा अमेरिका, कहा-'भारत को जवाबदेह...' Khalistani Terrorist Gurupatwant Singh Pannun US Says We Expect Accountability From India Gurupatwant Pannun Case: खालिस्तानी आतंकी पन्नू पर फिर 'प्यार बरसाने' लगा अमेरिका, कहा-'भारत को जवाबदेह...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/2041d0be26a820daffcc1592e4080f4a1722561928428837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US On Gurupatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकवादी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की कोशिश को लेकर भारत में जांच चल रही है. अपने एजेंट के जरिए पन्नू की हत्या करवाने का आरोप भारत पर लगा था. अमेरिका ने एक बार फिर दोहराया है कि वह चल रही जांच के संबंध में भारत से जवाबदेही की उम्मीद करता है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वाशिंगटन सीनियर लेवल पर सीधे तौर पर भारत सरकार के समक्ष अपनी चिंताओं को उठाता रहता है.
विदेश मंत्रालय के डिप्टी स्पोक्सपर्सन वेदांत पटेल ने गुरुवार (1 अगस्त) को मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान पन्नू की हत्या के मामले को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा, "हम गर्मियों के दौरान अमेरिका की धरती पर एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की असफल कोशिश में भारत सरकार के कर्मचारी की कथित भूमिका को लेकर उससे जवाबदेही की उम्मीद करते हैं. हम सीनियर लेवल पर भारत सरकार के साथ अपनी चिंताओं को सीधे तौर पर उठा रहे हैं."
कनाडा में हुई पन्नू की हत्या की कोशिश, क्या बोला अमेरिका?
वहीं, खबर आ रही है कि कनाडा में भी गुरुपतवंत पन्नू की हत्या की कोशिश हुई है. मीडिया ने इसे लेकर भी वेदांत पटेल से सवाल किया और पूछा कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कनाडा में पन्नू की हत्या की फिर से कोशिश हुई है. डिप्टी स्पोक्सपर्सन वेदांत ने कहा, "कनाडा से जो खबर आई है. मैं आपको कनाडाई सरकार के पास उन मुद्दों पर टिप्पणी करने के लिए भेजूंगा. ये घटना उनके अधिकार क्षेत्र के भीतर हुई है."
पन्नू की हत्या के मामले में भारतीय नागरिक गिरफ्तार
भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर खालिस्तान समर्थक आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है. भारत सरकार ने पन्नू को आतंकी घोषित किया हुआ है. इससे पहले जून में, निखुल गुप्ता पर मुकदमा चलाने के लिए उसे चेक गणराज्य से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था.
सुनवाई के दौरान उसने 'दोषी नहीं होने' की दलील दी थी. अमेरिकी न्याय विभाग ने आरोप लगाया है कि निखिल गुप्ता भारत सरकार का सहयोगी है और उसने और अन्य लोगों ने मिलकर न्यूयॉर्क शहर में पन्नू की हत्या की साजिश रचने में मदद की थी.
यह भी पढ़ें: गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिंदुओं को दी धमकी, भारतीय मूल के कनाडाई सांसद ने लगा दी क्लास, बोले- 'खालिस्तानियों ने...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)