पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के कानून मंत्री सुल्तान खान ने खरीद-फरोख्त के एक वीडियो लीक होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होने खैबर-पख्तूनख्वाह प्रांत के कैबिनेट से इस्तीफा मुख्यमंत्री के उस ट्वीट के कुछ मिनट बाद दिया, जिसमें यह कहा गया था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर लीक हुए वीडियो में कथित तौर पर सुल्तान खान मौजूदगी को लेकर उन्हें कानून मंत्री से इस्तीफा देने को कहा.


इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि साल 2018 में सीनेट चुनाव से पहले कुछ सांसद बैठे हुए हैं और कथित तौर पर कैश के पैकेट की गिनती कर रहे हैं.


खैबर-पख्तूनख्वाह के मुख्यमंत्री महमूद खान की तरफ से ट्वीट पर शेयर किए गए इस्तीफा पत्र में, सुल्तान ने कहा- “वह ऐसा महसूस करते हैं कि यह उनका नौतिक कर्तव्य और अधिकार बनता है कि वे कैबिनेट से बाहर हो जाए और इस्तीफा की पेशकश करते है. “





उन्होंने यह उम्मीद जाहिर की है कि इंसाफ होगा और उनका नाम इसमें से बाहर आएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा- "पीएम के विजन के मुताबिक हम इस प्रांत के लिए सर्वोच्च जिम्मेदारी और पारदर्शिता बरकरार रखी गई है."





पाकिस्तान की मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट की तरफ से इसको लेकर एक वीडियो ट्वीट किया गया है. इस वीडियो में साफतौर पर यह देखा जा रहा है कि कैश का पैकेट गिना जा रहा है.


इससे पहले, योजना एवं विकास विभाग के संघीय मंत्री ने असद उमर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसी वीडियो का हवाला देते हुए सीनेट चुनाव प्रक्रिया में सुधार पर जोर दिया था. उन्होंने कहा कि यह वीडियो साल 2018 के सीनेट चुनावों से पहले का है. कुछ खैबर पख्तूनख्वाह के कुछ सांसद अपना वोट बेचने के लिए पैसे ले रहे हैं. यह हाल की खबर नहीं है. हम पिछले 20-30 साल से यह सुनते आए हैं कि सीनेट चुनाव में बिक्री होती है.


ये भी पढ़ें: बिलावल भुट्टो की पाकिस्तानी सेना को चेतावनी, कहा- राजनीति में ना करें हस्तक्षेप