North Korea: उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अब खबर है कि किम जोंग उन के देश में लोगों के बाल तेजी से गिर रहे हैं, ऐसे में उन्हें गंजा होने का डर सत्ता रहा है. दरअसल, इस बात का दावा एक दक्षिण कोरियाई विशेषज्ञ ने किया है. दक्षिण कोरियाई विशेषज्ञ  का कहना है कि उत्तर कोरिया में पतले बालों या पूरी तरह से गंजे होने से पीड़ित लोगों की संख्या में अजीब वृद्धि हुई है. 


न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञ ने रेडियो फ्री एशिया (आरएफए) के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर कोरिया में बाल झड़ने वाला संक्रमण तेजी से फैला है. इसके पीछे उन्होंने उत्तर कोरिया में इस्तेमाल किए जाने साबुन और कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट को जिम्मेदार बताया . उन्होंने दावा किया कि उनमें अधिक मात्रा में रासायनिक तत्व होते हैं. 


बाल गिरने की समस्या से जूझ रहे उत्तर कोरिया के लोग 


उत्तर कोरिया के एक डॉक्टर चोई जियोंग हून, जो दक्षिण भाग गए और अब सियोल में कोरिया विश्वविद्यालय में सार्वजनिक नीति अनुसंधान संस्थान में एक वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर कोरिया में अधिकांश लोग बाल गिरने की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने आरएफए को बताया कि उत्तर कोरिया में सामान्य इंसान बाल झड़ने से बहुत चिंतित नहीं होते हैं. क्योंकि वे  इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार रहते हैं. 


इस वजह से भी गिरते हैं बाल 


उन्होंने कहा कि औसत नागरिक के लिए उपचार की लागत बहुत अधिक है और यह अक्सर बहुत प्रभावी साबित नहीं होती है. एक अन्य विशेषज्ञ ने दावा किया कि उत्तर कोरिया में सेना की टोपियां उचित वेंटिलेशन की कमी के कारण भी बालों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. जिससे बैक्टीरिया का निर्माण होता है और छिद्र बंद हो जाते हैं जिसके परिणामस्वरूप बाल पतले हो जाते हैं या झड़ जाते हैं. बता दें कि यहां सभी सक्षम पुरुषों को आम तौर पर सशस्त्र बलों में 10 साल की सेवा करने की आवश्यकता होती है.


बालों का झड़ना केवल उत्तर कोरिया का मुद्दा नहीं है, बल्कि दक्षिण कोरिया में भी हाल के वर्षों में अचानक और बड़े पैमाने पर लोग बाल झड़ने की समस्या से जूझते दिखे हैं. 


ये भी पढ़ें : Crimea Tunnel: समंदर के अंदर क्रीमिया तक सुरंग बना रहा रूस, चीन भी कर रहा पुतिन की मदद, रिपोर्ट में खुलासा