Kim Jong un Crisis: हाल ही में एक विशेषज्ञ ने ये दावा किया है कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन हेवी अल्कोहल ड्रिंक करते हैं और पीने के बाद वो बहुत रोते हैं. सुप्रीम लीडर 39 साल के हो चुके हैं. इस दौरान वो अनहेल्थी लाइफस्टाइल जी रहे हैं. लंबे समय से पब्लिक प्लेस पर न दिखने की वजह उनकी हेल्थ प्रॉब्लम को माना जा रहा है. 


हालांकि वो कुछ समय पहले अपनी बेटी के साथ जनता के सामने रूबरू हुए, लेकिन इससे पहले उनकी जिंदगी में और भी प्रॉब्लम हैं, जिनका वो सामना कर रहे हैं. सियोल के एक्सपर्ट डॉक्टर चोई जीनवुक का कहना है कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह हाल के दिनों बहुत ही निजी तौर पर टूटे गए हैं. 


पर्सनल हेल्थ से जूझ रहे हैं 


नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन पर्सनल हेल्थ की वजह से जूझ रहे हैं. उन्होंने द टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि किम जोंग उन आजकल शराब पीने के बाद बहुत रोते हैं. वो अकेलापन महसूस कर रहे हैं. वो प्रेशर में हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये भी दावा किया गया है कि वो बहुत ओवर वेट हो गए हैं, स्मोकिंग करने लगे हैं. उन्हें वाइन ज्यादा पसंद है और इसके साथ वो मछली खाते हैं. 


खुद के टॉयलेट के साथ ट्रेवल करते हैं


उत्तर कोरिया के तानाशाह को उसके डॉक्टरों और पत्नी नेल ने शराब के सेवन में कटौती और ज्यादा-से-ज्यादा व्यायाम करने के लिए कहा है. हालांकि इसके बाद भी किम जोंग उन साफ तौर से इन दलीलों की अनदेखी कर रहे हैं. यह बताया गया है कि किम अपने स्वास्थ्य के बारे में इतना चिंतित है कि वो विदेश यात्राओं पर खुद के टॉयलेट के साथ ट्रेवल करते हैं.


पिता को भी शराब के लत थी


किम के पिता किम जोंग उन II की 2011 में 69 वर्ष की उम्र में हार्ट रेट रुकने से मौत हो गई. उनके पिता की मौत को भी हेल्थ पर हो रहे असर से जोड़ कर देखा जा रहा है. वो अपने पिता से जुड़े हुए थे. कथित तौर पर किम जोंग उन II को 2008 में हार्ट अटैक आया था और उन्हें सिगार, कॉन्यैक और स्वादिष्ट व्यंजन ज्यादा पसंद थे, और यह भी माना जाता था कि उन्हें मधुमेह और हार्ट प्रॉब्लम थी. उत्तर कोरिया के विशेषज्ञ एना फिफिल्ड ने टेलीग्राफ को बताया कि किम जोंग-उन ने एक असामान्य बचपन बिताया है. और एक बेकार अनुभव किया. उन्होंने कहा, "बहुत कम उम्र से ही उनसे एक राजकुमार की तरह व्यवहार किया गया था, जैसा कि ब्रिटिश शाही परिवार में भी नहीं होता."


ये भी पढ़ें:Abdul Latif Afridi Shot Dead: पाकिस्तान नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता अब्दुल लतीफ अफरीदी वकीलों के साथ बैठे थे, हमलावरों ने दागी 6 गोलियां, हुई मौत