North Korea Military: नॉर्थ कोरिया का दावा है कि उसके लगभग 8 लाख नागरिकों ने अमेरिका के खिलाफ लड़ने के लिए देश की सेना में शामिल होने या दोबारा से जुड़ने के लिए खुद से हिस्सा लिया है. इस बात की जानकारी नॉर्थ कोरिया की न्यूज एजेंसी ने शनिवार (18 मार्च) को दी.


रोडोंग सिनमुन अखबार के रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 8 लाख छात्रों और श्रमिकों ने अकेले शुक्रवार (17 मार्च) को देश भर से अमेरिका के खिलाफ मुकाबला करने के लिए सेना में भर्ती होने या फिर से भर्ती करने की इच्छा व्यक्त की.


इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दागा
वहीं नॉर्थ कोरिया का सेना में भर्ती होने वाला दावा गुरुवार (16 मार्च) को चल रहे यूएस और साउथ कोरिया के बीच चल रहे सैन्य अभ्यास के जवाब में अपनी ह्वासोंग-17 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) लॉन्च करने के बाद आया है. नॉर्थ कोरिया ने गुरुवार को कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच समुद्र में ICBM को दागा, इससे कुछ घंटे पहले साउथ कोरिया के राष्ट्रपति युन सीओक योल परमाणु-सशस्त्र नॉर्थ कोरिया का मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा करने वाले एक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए टोक्यो, जापान गए हुए थे.


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत नॉर्थ कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. नॉर्थ कोरिया की ओर से किए जा रहे है लगातार मिसाइल परीक्षण की साउथ कोरिया, अमेरिका और जापान ने निंदा की है.


सैन्य अभ्यास से तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया
नॉर्थ कोरिया के बढ़ते खतरों का मुकाबला करने के लिए साउथ कोरिया और अमेरिका की सेना ने 11 दिनों तक चलने वाली सैन्य अभ्यास की शुरुआत की है, जिसका नाम फ्रीडम शील्ड 23 रखा गया है. हालांकि इस तरह के सैन्य अभ्यास का आयोजन पूरे 5 साल के बाद किया जा रहा है. ऐसा सैन्य अभ्यास पिछली बार साल 2017 में किया गया था.


इसी सैन्य अभ्यास को देखते हुए किम जोंग शासित देश नॉर्थ कोरिया ने लगातार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है. वहीं नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका और साउथ कोरिया पर सैन्य अभ्यास से तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया.


ये भी पढ़ें:North Korea Missile: '33 मिनट में ही यूएस में तबाही मचा सकती है नॉर्थ कोरिया की न्यूक्लियर मिसाइल', चीन की स्टडी का बड़ा दावा