एक्सप्लोरर
Advertisement
North Korea: तानाशाह की सनक! ट्रंप के साथ मीटिंग कराने वाले मंत्री की क्या किम जोंग उन ने करा दी हत्या?
साऊथ कोरिया की खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि ट्रंप के साथ 2019 में मीटिंग असफल होने के बाद नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने विदेश मंत्री री योंग हो को पद से हटा दिया था.
North Korea Removed His FM: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने री योंग हो को विदेश मंत्री के पद से हटा दिया. ये वही विदेश मंत्री हैं जिन्होंने 2018-19 के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ किम की मीटिंग कराई थी. कहा जा रहा है कि किम ने यह फैसला इस मीटिंग के असफल होने के बाद लिया था.
समाचार एजेंसी निक्केई एशिया ने अपनी रिपोर्ट में साऊथ कोरिया के अधिकारियों के हवाले से लिखा कि गुरुवार को इंटेलिजेंस रिपोर्ट ने इस बात की पुष्टी की है कि नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो को उनके पद से हटा दिया गया है.
क्या नॉर्थ कोरिया ने री योंग हो की हत्या कर दी?
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि किम और ट्रंप के बीच 2019 की शुरुआत में परमाणु हथियारों के निशस्त्रीकरण के ठीक बाद री योंग हो को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं देखा गया. वहीं जापान के समाचार पत्र योमिउरी शिंबुन ने अपुष्ट सोर्स के हवाले से लिखा कि उनकी पिछले साल हत्या कर दी गई.
हालांकि दक्षिण कोरिया की खुफिया समिति के सदस्य यू सांग-बम ने उनकी हत्या कर दिये जाने की संभावना से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके पास इस बात के तो इनपुट हैं कि हो को उनके पद से हटा दिया गया है लेकिन उनके पास इस बात की कोई जानकारी नहीं है जिसमें यह कहा जा सके कि हो की हत्या कर दी गई.
ब्रिटेन के दूतावास से भी हटाए गये कई डिप्लोमैट्स
यू सांग-बम ने कहा कि अभी खुफिया एजेंसी ने यह नहीं बताया कि री को उनके पद से क्यों हटा दिया गया लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसके पीछे यही कारण है. ब्रिटेन में भी नॉर्थ कोरिया के दूतावास में काम करने वाले कुछ अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है.
अगर नॉर्थ कोरिया की मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो री को आखिरी बार उत्तर कोरियाई की मीडिया में आखिरी बार अप्रैल 2020 में देखा गया था. रिपोर्ट्स का दावा है कि हो को महीनों पहले उनके पद से हटा दिया गया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion