अक्सर चर्चा में बने रहने वाले किम जोंग उन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने और उनके करीबियों ने गुपचुप तरीके कोरोना वैक्सीन लगावा दी है. एक वेबसाइट की खबर में यह दावा किया गया है .


वेबसाइट ने जापान के दो खुफिया सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है की उत्तर कोरिया के शासक ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. इतना नहीं किम के परिवार के सदस्यों और कई उच्च अधिकारियों ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया को चीन ने कोरोना वैक्सानी उपल्बध करवाई है और दो तीन पहले ही किम और अन्य लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.


बता दें कुछ दिनों पहले रॉयटर्स की एक खबर में कहा गया  था एस्ट्राजेनका कंपनी की कोरोना वैक्सीन के डेटा हैक करने के पीछे नॉर्थ कोरिया को संदिग्ध के तौर पर देखा जा रहा है.


गौरतलब है कि उत्तर कोरिया कोविड-19 से बुरी तरह जूझ रहा है लेकिन देश में कोरोना मरीजों की सही संख्या किसी को नहीं पता क्योंकि इस बारे में कोई भी आधिकारिक डाटा नहीं जारी किया गया है. पिछले महीने एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नॉर्थ कोरिया ने अपने देश में कोरोना पीड़ितों को सीक्रेट कैंप में भूखे मरने के लिए छोड़ दिया है.


उत्तर कोरिया पर कोरोना संकट बहुत बड़ा आघात बन कर आया है क्योंकि कई तरह के आर्थिक प्रतिबंधों का सामना कर रहे इस देश की आर्थिक हालात बहुत खराब है.  नॉर्थ कोरिया ने कोरोना से बचने के लिए जनवरी में ही अपनी सीमाएं सील कर दी थीं. हालांकि, इसके बावजूद कथित तौर से नॉर्थ कोरिया में कोरोना के कुछ मामले पहुंच गए.


यह भी पढ़ें:


Corona Vaccine: सरकार ने कहा- पूरे देश में टीकाकरण की जरूरत नहीं, ICMR ने कहा- हमारा मकसद ट्रांसमिशन को तोड़ना