दुनियाभर में कोरोना संकट के बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं. अंतरराष्ट्रीय मीडिया में किम जोंग पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. किसी का दावा है कि किम जोंग गंभीर रूप से बीमार हैं, उनकी हाल ही में सर्जरी हुई और अब उनका बचना मुश्किल है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने तो किम जोंग के मारे जाने तक की बात कह दी. हालांकि कुछ लोग ऐसी खबरों को प्रोपेगेंडा करार भी दे रहे हैं. लेकिन अभी इनमें से किसी भी दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
दूसरी तरफ इस बात को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर किम जोंग को कुछ हो जाता है तो उनका उत्तराधिकारी कौन होगा, उत्तर कोरिया का अगला तानाशाह कौन होगा? खबरों के मुताबिक, किम जोंग की बहन किम यो-जोंग उत्तर कोरिया का दूसरा अहम चेहरा बन सकती है.
किम जोंग की बहन संभालेगी सत्ता?
11 अप्रैल 2020 के बाद से सार्वजनिक रूप से किम जोंग को उत्तर कोरिया में नहीं देखा गया है. खास बात ये है इसी दिन किम जोंग उन की बहन किम यो-जोंग को उत्तर कोरिया के पोलित ब्यूरो में अल्टरनेट सदस्य के रूप में दोबारा शामिल किया गया. इसी वजह से किम यो-जोंग को उत्तर कोरिया के अगले शासक के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन अभी कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कहा गया है.
किम जोंग की उम्र लगभग 36 साल है. उनकी छोटी बहन किम यो-जोंग की उम्र 30 साल के करीब बताई जा रही है. छोटी बहन की शख्सियत भी भाई किम जोंग की तरह ही मानी जाती है. दोनों ने स्विटजरलैंड से एक-साथ पढ़ाई की है. जिस तरह किम जोंग ने कई कड़े फैसले लेते रहे हैं, खुलेआम दूसरे देशों को धमकी देते रहे, ऐसा ही अंदाज किम यो-जोंग का भी माना जाता है. यानी कि ये कह सकते हैं कि दोनों की बोली लगभग एक जैसी ही है.
ये भी पढ़ें-
किम जोंग उन: जानिए, तानाशाह की उम्र, पत्नी और सत्ता के उच्च शिखर पर पहुंचने की कहानी
अमेरिका में कहर बरपा रहा कोरोना, 24 घंटे में 2300 से ज्यादा मौतें, कुल 47,663 मौत