Kim Jong Un: दुबले पतले किम जोंग उन की तस्वीर वायरल, अधिकारी बोले- वह देश के खातिर खा रहे हैं कम
North Korean leader: इस बैठक में तानाशाह किम ने वर्कर्स पार्टी के लोगों के साथ मिलकर आने वाले साल के लिए अपने प्लान को बताया.
North Korean leader: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग ने अपना वजन घटाया है. वजन घटाने के बाद राज्य मीडिया द्वारा जारी किए तस्वीरों में किम काफी पतले दिखाई दे रहे हैं. दरअसल किम की नई तस्वीर कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) द्वारा जारी की गई थी. वह इस हफ्ते सत्ताधारी पार्टी की वार्षिक बैठक में शामिल हुए थे. वहीं इस महीने की शुरुआत में अपने चाचा की मृत्यु के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति है.
डेली मेल के एक रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में उपस्थित सरकारी अधिकारियों ने अपनी "पार्टी और वहां काम करने वाले लोगों को जीत के अगले चरण में" संघर्ष का मार्गदर्शन करने की बात कही. मिली जानकारी के अनुसार पांच फीट सात इंच के किम का वजन पिछले साल 140 किलोग्राम के करीब था.
द सन के मुताबिक, किम को खाने में लॉबस्टर बहुत पसंद है. वहीं अधिकारियों ने कहा उत्तर कोरिया की जनता भुखमरी और गरीबी झेल रही है. इसलिए तानशाह किम ने अपनी खुराक कम कर दी है.
भोजन की कमी को लेकर हुई चर्चा
इस बैठक में तानाशाह किम ने वर्कर्स पार्टी के लोगों के साथ मिलकर आने वाले साल के लिए अपने प्लान को बताया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हुए इस बैठक में सभी शीर्ष सरकारी अधिकारी और सेना के जनरल शामिल थे. हालांकि बैठक में भूखमरी के अलावा किन मुद्दों पर बात हुई इसके बार में कोई जानकारी नहीं दी गई.
कम खाने के लिए नागरिकों से अपील
बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया में भोजन की कमी के चलते किम जोंग-उन ने खाने में कमी कर दी है. सरकारी अधिकारियों के अनुसार, किम जोंग-उन ने स्थिति सामान्य ना होने तक अपने नागरिकों से भी अपील की है कि वो कम खाना खाएं.
करीब 860,000 टन भोजन की कमी
गौरतलब है कि अक्टूबर में किम जोंग-उन ने देश के नागरिकों से अपील की थी कि जब तक 2025 में उत्तर कोरिया, चीन के साथ फिर से सीमा को नहीं खोल देता, तब तक लोगों को कम खाना खाना होगा. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के अनुमान लगाया था कि इस साल उत्तर कोरिया में करीब 860,000 टन भोजन की कमी है.
ये भी पढ़ें: