Kim Jong Un Nuclear Force: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन 'दुनिया की सबसे शक्तिशाली' परमाणु शक्ति बनाने की योजना बना रहे हैं. इस बात के संकेत उन्होंने खुद दिए हैं. इस कड़ी में किम जोंग उन ने कई सैन्य अधिकारियों को भी प्रमोशन दिया है. राज्य की समाचार एजेंसी केसीएनए ने बताया कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम का लक्ष्य एक ऐसी 'न्यूक्लियर फोर्स' बनाना है जो 100 सालों में सबसे अभूतपूर्व हो. 


किम जोंग उन का यह बयान 18 नवंबर को अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) के 'एक नए तरह के परीक्षण' के बाद आया है. एजेंसी के अनुसार, मिसाइल एक Hwaseong-17 थी, जो सैद्धांतिक रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका की मुख्य भूमि पर परमाणु हथियार पहुंचाने में सक्षम है. किम ने अपनी टिप्पणियों में नई मिसाइल बनाने वाले अधिकारियों की सराहना भी की.


'दुनिया का सबसे मजबूत रणनीतिक हथियार'


उन्होंने मिसाइल को "दुनिया का सबसे मजबूत रणनीतिक हथियार" कहा और बताया कि उत्तर कोरिया के वैज्ञानिकों ने "बैलिस्टिक मिसाइलों पर परमाणु हथियार लगाने की तकनीक के विकास में एक अद्भुत छलांग लगाई है." किम ने कहा कि उत्तर कोरिया "दुनिया की सबसे मजबूत सेना बनाने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है."


हाल ही में किम को भेजे गए एक पत्र में उत्तर कोरिया की रक्षा विज्ञान अकादमी के वैज्ञानिकों ने कहा था कि मिसाइल परीक्षण ने देश के लिए "महान ऐतिहासिक जीत" को चिन्हित किया है और उत्तर कोरिया की संप्रभुता का प्रदर्शन किया है. प्योंगयांग ने मिसाइल प्रक्षेपण का एक वीडियो भी जारी किया था.


'परमाणु हथियारों से जवाब देने को तैयार'


बीते महीने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा था कि वह अमेरिका को परमाणु हथियारों के साथ जवाब देने के लिए तैयार है. उस दौरान उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के प्योंगयांग के नवीनतम प्रक्षेपण का निरीक्षण भी किया था. अमेरिका और दक्षिण कोरिया के युद्ध अभ्यास पर भी किम ने नाराजगी जाहिर की थी. किम ने कहा था कि यह एक आक्रमण युद्ध अभ्यास था और प्योंगयांग "परमाणु हथियारों के साथ इसकी प्रतिक्रिया देगा."


ये भी पढ़ें- 'और अधिक रूसी हमलों के लिए तैयार रहें..,' जेलेंस्की ने यूक्रेन की सेना और नागरिकों को दी चेतावनी, बिजली संकट से जूझ रहा पूरा देश