वॉशिंगटन: कान्ये वेस्ट के गाहे-बगाहे दिए गए बयानों से ऐसे सवाल उठते रहे हैं कि क्या ये मेगास्टार रैपर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करते हैं? वेस्ट उनका समर्थन करते हैं और यह उन्होंने वृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान अचानक अपनी कुर्सी से उठ और राष्ट्रपति को गले लगाकर साबित कर दिया. ग्रैमी पुरस्कार विजेता कान्ये वेस्ट ने राष्ट्रपति को गले लगाने से पहले ओवल कार्यालय में कहा, ‘‘मैं इस व्यक्ति को प्यार करता हूं.’’
रैपर को जेल सुधारों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था. हाइड्रोजन प्लेन से एयर फोर्स वन को बदलने, अश्वेत बंदूक अपराध से लेकर ट्रंप के संरक्षणवादी व्यापार तक सभी विषयों पर मुखर होकर और बार-बार बोलने वाली किम कारदाशियां के पति कान्ये वेस्ट के राष्ट्रपति के करीब आने से लोग अवाक रह गये.
ट्रम्प ने वरिष्ठ सहयोगियों और संवाददाताओं से कहा कि ‘यह काफी कुछ था.’ उन्होंने कहा कि वेस्ट में भविष्य में राष्ट्रपति बनने की काफी संभावना है. हालांकि, रैपर ने कहा कि वह 2020 में रिपब्लिकन की ओर से उम्मीदवार नहीं बनना चाहते.
आपका बता दें कि ट्रंप से कान्ये का गले मिलना इसलिए अप्रत्याशित है क्योंकि अपने चुनावी कैंपेन से लेकर अब तक ट्रंप ने अफ्रीकी अमेरिकियों के बारे में कई अपमानजनक बातें कही हैं. कान्य इस मूल के हैं और उनकी पत्नी और करोड़ों दिलों की धड़कन किम का ट्रंप की राजनीति से कोई इत्तेफाक नहीं है. ऐसे में ट्रंप-कान्य की गर्मजोशी को लेकर विवाद लाजिमी है.