उत्तर कोरिया: इस बड़े सरकारी पद पर काबिज हुयीं किम जोंग उन की बहन, जानें क्या काम करेंगी
किम यो जोंग अपने भाई तानाशाह और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन की उत्तराधिकारी बन सकती हैं. अगर ऐसा हो जाता है तो वह उत्तर कोरिया की पहली महिला नेता बन जाएंगी.
नॉर्थ कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन की बहन किम योजोंग को देश का शीर्ष सरकारी निकाय नियुक्त किया गया है. नॉर्थ कोरिया के आधिकारिक केसीएनए समाचार एंजेसी ने गुरुवार को नॉर्थ कोरिया के तानाशाह और शीर्ष नेते किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग को राज्य मामलों के आयोग में शीर्ष पद पर पदोन्नत किया गया है. यह नियुक्ति रबर स्टैम्प संसद सुप्रीम पीपुल्स असेंबली द्वारा अनुमोदित किया गया है.
संचुक्त राज्य अमेरिका के साथ बातचीत में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने वाले डिप्लोमेट चो सोन हुई और पाक पोंग जू समेत कम से कम नौ सदस्यों को बर्खास्त कर दिया गया है.
आठ नई नियुक्तियां
उत्तर कोरिया के आधिकारिक रोडोंग सिनमुन अखबार ने गुरुवार को आठ नई नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी है और इनके तस्वरों को प्रकाशित किया है. इन तस्वीरों में किम यो जोंग सबसे बाहर खड़ी दिख रही है. इस शीर्ष सरकार निकाय आयोग की वह सबसे युवा औऱ अकेली महिला है जिनकी नियुक्ति हुई है. उन्हें अक्सर अपने भाई के करीब देखा गया है - जिसके साथ वह स्विट्जरलैंड में स्कूल गई थीं - जिसमें तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और दक्षिण के नेता मून जे-इन के साथ उनकी शिखर बैठक भी शामिल थी.
बन सकती हैं उत्तर कोरिया की पहली महिला नेता
लंबे समय से किम यो जोंग की राजनीतिक भूमिका क्या रहेगी यह चर्चा का विषय रही है. कई लोगों का मानना है कि वह अपने भाई तानाशाह और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन की उत्तराधिकारी बन सकती हैं. अगर ऐसा हो जाता है तो वह उत्तर कोरिया की पहली महिला नेता बन जाएंगी.
यह भी पढ़ें:
गोभी और ब्रोकोली तोड़ने के बदले सालाना 63 लाख पैकेज, जानिए कहां मिल रही है अनोखी नौकरी
स्पेन के ला पाल्मा द्वीप पर ज्वालामुखी विस्फोट के बाद निकला लावा, अटलांटिक महासागर तक पहुंचा