बीजिंग: एक तरफ जहां भारत में आज टीचर्स डे मनाया जा रहा है वहीं चीन के किंडरगार्टन स्कूल में प्रिंसिपल को बच्चों के पहले दिन स्वागत के लिए पोल डांस कराना महंगा पड़ गया. इसके चलते स्कूल प्रिंसिपल की नौकरी दांव पर लग गई. मामला दक्षिण चीन के गुआंगदोंग प्रांत की है.


बच्चों के सामने पोल डांस कराने पर बच्चों के पेरेंट्स काफी नाराज हुए. विरोध को बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल को स्कूल से निकाल दिया. बताया जा रहा है कि जिस पोल पर डांस हुआ उस पर चीन का राष्ट्रीय झंडा बंधा हुआ था.


जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तब लोगों ने इसके खिलाफ नाराजगी जताई. बच्चों के पेरेंट्स ने नाराजगी जताते हुए कहा बच्चों के लिए इस तरह के डांस का आयोजन स्कूल में कराना दुर्भाग्यपूर्ण है.


बाहर से बुलाए गए थे पोल डांसर
स्कूल के पहले दिन बच्चों के स्वागत के लिए स्कूल की प्रिंसिपल ने बाहर से पोल डांसर को बुलाया था. लेकिन प्रिंसिपल को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनका ये फैसला उन पर कितना भारी पड़ने वाला है. इस आयोजन के दौरान 500 बच्चे (जिनकी उम्र 3-6 साल) और 100 पेरेंट्स मौजूद थे.


प्रिंसिपल ने दी आत्महत्या धमकी
किंडरगार्टन के प्रिंसिपल लाई रोंग ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था. प्रिंसिपल ने कहा कि पोल डांस के जरिए वो बच्चों को डांस के अलग-अलग फॉर्म के बारे में जानकारी देना चाहती थी. आलोचनाओं से परेशान होकर लाई ने कहा, "मैं मर सकती हूं. मैं पहले से ही जीने की आशा खो चुकी हूं."


प्रिंसिपल ने मांगी माफी
लाई ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि स्कूल में आयोजन करने से पहले उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए थी, आयोजन का मकसद सिर्फ लोगों को इंटरटेन करना था.


ये रही वो वायरल वीडियो