Covid 19: थाईलैंड के राजा और रानी दोनों कोरोना पॉजिटिव, राजकुमारी का हाल जानने के लिए गए थे अस्पताल
Thailand News: राजकुमारी के हार्ट अटैक आने के बाद उनके मां और पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. देश में 82 फीसदी आबादी को कोरोना की पहली डोज लगाई जा चुकी है.
Thailand King Covid Positive: थाईलैंड के 70 साल राजा महा वजीरालोंगकोर्न और उनकी 44 साल की पत्नी रानी सुथिदा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इस बात की पुष्टि शाही महल ने शनिवार (17 दिसंबर) को दी है. उन दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण ही मिले हैं. हैरॉयल हाउसहोल्ड ब्यूरो ने एक बयान में कहा, राजा और रानी के बेहतर इलाज के लिए कुछ समय के लिए काम से दूर रहने की सलाह दी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश में 2020 से लागू प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद बैंकॉक और थाईलैंड के पर्यटन स्थलों में प्रमुख ओमिक्रॉन सभी वेरिएंट द्वारा फैले संक्रमणों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
82 फीसदी लोगों को लग चुकी है पहली डोज
आंकड़ें कि मानें तो देश की 82% आबादी या कम से कम 57 मिलियन लोगों को कोविड की पहली डोज लगाई जा चुकी है. इनमें से 5.35 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक दी गई है और 3.25 करोड़ लोगों को तीसरी खुराक दी गई है.
राजकुमारी को आया था हार्ट अटैक
इससे पहले शुक्रवार और गुरुवार को कपल ने बैंकॉक के चुलालोंगकोर्न अस्पताल में राजकुमारी बजरकिटियाभा महिदोल को देखने गए थे. जहां बुधवार को दिल की समस्या के कारण बेहोश हो जाने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था.
पत्रकार का क्या कहना है
वरिष्ठ पत्रकार एंड्रयू मैकग्रेगर मार्शल ने कहा है कि उन्हें घंटों तक सीपीआर (CPR) दिया गया था, लेकिन राजकुमारी बजरकितियाभा को होश नहीं आया. जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. एंड्रयू मैकग्रेगर मार्शल ने ट्वीट के माध्यम से बताया, सूत्रों का कहना है राजकुमारी अब ठीक नहीं हो सकती हैं. हालांकि उन्हें संभावित रूप से ईसीएमओ के माध्यम से जीवित रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: यूक्रेन को फिर लगा झटका! कतर ने ठुकराई 'पीस मैसेज' वाली मांग