King Charles-III: क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के बाद ब्रिटेन में नए युग की शुरुआत, पासपोर्ट से लेकर करेंसी में किए जाएंगे ये बदलाव
Britain News: क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद यूके की करेंसी पाउंड स्टर्लिंग (Pound Sterling) जिसमें अभी क्वीन की फोटो है, उसे बदलकर किंग की फोटो लगा दी जाएगी.
Britain News King Charles-III: विंडसर कैसल में इंग्लैंड की महारानी को दफनाने के साथ ही ब्रिटेन (Britain) से एलिजाबेथ द्वितीय का युग खत्म हो गया और इसी के साथ शुरू होगा किंग चार्ल्स-III (King Chales) का युग. ब्रिटेन के शाही-सरकारी कामकाज से लेकर आम लोगों की जिंदगी में ऐसी कई जगहें हैं जहां रानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) का नाम-निशान मौजूद है.
नए राजा के आने के बाद ब्रिटेन को इन्हें बदलना होगा. ये प्रक्रिया धीरे धीरे संपन्न होगी. हालांकि, किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी में अभी वक्त है. उन्हें ब्रिटेन के राजा घोषित किया जा चुका है, इसलिए अब महारानी के प्रतीक चिह्नों में बदलाव किया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से प्रतीक चिह्न हैं जो नए शासक के साथ ही बदले जाने हैं.
पासपोर्ट में बदलाव
ब्रिटेन के पासपोर्ट पर 'हर मैजेस्टी' लिखा होता है. हालांकि ये पासपोर्ट अमान्य नहीं हो जाएंगे, इनका इस्तेमाल होता रहेगा लेकिन नए जारी होने वाले पासपोर्ट के पहले पन्ने पर किंग की वजह से 'हिज मैजेस्टी' लिखा जाएगा.
राष्ट्रगान में बदलाव
ब्रिटेन के राष्ट्रगान यानी नेशनल एंथम में बदलाव होगा. जिसमें अभी "God Save the Queen." कहा जाता रहा है. अब "God Save the King" कहा जाने लगेगा. बाकी सारे शब्द वही रहेंगे, लेकिन जहां-जहां "God Save the Queen" है, वहां किंग हो जाएगा.
गार्ड्स के नाम और कपड़ों में बदलाव
क्वीन्स कंपनी के इन ग्रेनेडियर गार्ड्स, जो पहले क्वीन्स गार्ड कहलाते थे. अब से किंग्स गार्ड कहलाएंगे. ये गार्ड पिछले 70 सालों से ब्रिटेन की महारनी की सेवा में थे. इनके कपड़ों में भी बदलाव होगा. यूनिफॉर्म पर लगे बटन, जिस पर अब तक महारानी का शाही चिह्न था, उसे किंग चार्ल्स तीतृय के प्रतीक चिह्न से बदला दिया जाएगा.
यूके की करेंसी में भी होगा बदलाव
यूके की करेंसी पाउंड स्टर्लिंग (Pound Sterling) जिसमें अभी क्वीन की फोटो है, उसे बदलकर किंग की फोटो लगा दी जाएगी. पूरे यूके में क्वीन की फोटो वाले 4.7 अरब बैंक नोट हैं, जिनकी कीमत 82 बिलियन पाउंड यानी करीब 7.45 लाख करोड़ रुपये है. बता दें कि इन सभी नोट्स में किंग की फोटो लगाने में कम से कम दो साल का समय लगेगा. महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) पहली ब्रिटिश महारानी थीं, जिनकी फोटो करेंसी नोट्स पर छपी थी.
सिक्के भी नए जारी होंगे
क्वीन एलिजाबेथ की तस्वीर वाले करीब 290 करोड़ सिक्के इस्तेमाल में हैं. साल 1971 तक कई राजाओं की तस्वीरों वाले सिक्के चलन में थे, लेकिन उसके बाद क्वीन एलिजाबेथ की तस्वीर के साथ सिक्कों को अपडेट किया गया. किंग चार्ल्स की तस्वीर वाला सिक्का कैसा दिखेगा ये तो अभी नहीं पता लेकिन, एक बात तय है कि आमतौर पर सिक्कों की जब तस्वीर बदली जाती है तो राजा या रानी का मुंह पहले वाली तस्वीर से दूसरी तरफ कर दिया जाता है. सिक्के बदलने की प्रक्रिया में करीब 4,787 करोड़ रुपये के खर्च आने का अनुमान है.
डाक टिकट में होगा बदलाव
अब तक क्वीन की फोटो वाली करीब 220 अरब स्टैंप की कॉपी छपी हैं. राजा के राज की शुरुआत के साथ अब स्टैंप में किंग चार्ल्स की फोटो लगेगी. साथ ही पूरे ब्रिटेन के पोस्ट बॉक्स भी बदले जाएंगे क्योंकि 1 लाख 15 हजार पोस्ट बॉक्स पर महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के क्राउन सिग्नेचर हैं, जिस पर EIIR लिखा हुआ होता है. E का मतलब है एलिज़ाबेथ है और R का मतलब है रेगिना या महारानी. स्कॉटलैंड को छोड़कर सभी पोस्ट बॉक्स में किंग चार्ल्स का निशान अंकित किया जाएगा.
पुलिस और सरकारी बिल्डिंग में राजा की तस्वीर लगेगी
इंग्लैंड और वेल्स की पुलिस के हेलमेट प्लेट पर ब्रिटेन की महारानी की तस्वीर लगी होती है जिस पर राजा की तस्वीर लग जाएगी. इसके अलावा और भी जगहें जहां रानी की तस्वीर होती थी जैसे सरकारी बिल्डिंग और दूसरी जगहें, वहां राजा की तस्वीर लग जाएगी.
और क्या-क्या बदलेगा?
- मोनार्क वकीलों का एक काउंसिल नियुक्त करता है जिसे क्वीन्स काउंसिल कहा जाता था, अब से उसे किंग्स काउंसिल कहा जाएगा.
- शाही परिवार के बहुत से टाइटल्स यानी पदवियां भी बदली जाएंगी.
- किंग चार्ल्स की पत्नी कैमिला पार्कर अब क्वीन कॉन्सर्ट कहलाएंगी.
- ब्रिटेन के सांसदों की शपथ में बदलाव होगा, वो रानी के बजाए राजा के नाम की शपथ लेंगे.
- ब्रिटेन में सैकड़ों खाने पीने के सामान और मसालों के ब्रैंड्स पर रानी या राजशाही से जुड़े प्रतीक चिह्न मौजूद हैं, जिन्हें बदलना होगा. हेन्ज और बरबेरी जैसे मशहूर ब्रांड इस इनमें से एक हैं
इसे भी पढ़ेंः-