Queen Elizabeth II funeral: महारानी के अंतिम दर्शन के लिए जुटा जनसैलाब, सर्द रात में 8 किलोमीटर लंबी लगी लाइन
Queen Elizabeth II funeral: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग लंदन में सर्द रात की परवाह नहीं कर रहे हैं. बताया गया कि अभी 16 घंटे इंतजार करना पड़ सकता है.
![Queen Elizabeth II funeral: महारानी के अंतिम दर्शन के लिए जुटा जनसैलाब, सर्द रात में 8 किलोमीटर लंबी लगी लाइन King Charles-III at Buckingham Palace for funeral briefing Queens All grandchildren will be present Queen Elizabeth II funeral: महारानी के अंतिम दर्शन के लिए जुटा जनसैलाब, सर्द रात में 8 किलोमीटर लंबी लगी लाइन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/863ab2496c3aa1274d878d20c6b643851663429943071502_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Queen Elizabeth II funeral: किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के अंतिम संस्कार (funeral) पर औपचारिक ब्रीफिंग के लिए रविवार (18 सितंबर) को बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) पहुंचे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) अंतिम संस्कार के लिए लंदन पहुंच रहे हैं, जिसमें दुनिया भर से लगभग 500 राजघरानों, राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth) का अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग लंदन में सर्द रात की परवाह नहीं कर रहे हैं. इस बीच अधिकारियों ने चेतावनी दी कि उन्हें 16 घंटे इंतजार करना पड़ सकता है.
बुधवार (14 सितंबर) को हॉल में पहली बार लोगों को प्रवेश दिए जाने के बाद से भीड़ बढ़ती जा रही है. हाल से लेकर साउथवार्क पार्क के आसपास तक कम से कम आठ किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है. बड़ी संख्या में लोग संसद के वेस्टमिंस्टर हॉल में महारानी को अंतिम विदाई देना चाहता हैं, जहां उनका ताबूत रखा गया है. लोगों के धैर्य का सम्मान करते हुए महाराजा चार्ल्स तृतीय और उनके सबसे बड़े बेटे राजकुमार विलियम ने इंतजार कर रहे लोगों को धन्यवाद देने के लिए अघोषित दौरा किया.
चार्ल्स की झलक पाने को बेताब थे लोग
शाही परिवार के दो वरिष्ठ सदस्यों ने लाम्बर्थ ब्रिज के पास लगी काफी लंबी कतार में शामिल लोगों से हाथ मिलाया और धन्यवाद दिया. भीड़ में शामिल लोगों ने संवेदना जताई और चार्ल्स के करीब पहुंचने के लिए बैरियर को धकेल दिया. देर रात स्वयंसेवियों ने कतार में मौजूद लोगों को कंबल और चाय बांटी क्योंकि तापमान घट कर छह डिग्री सेल्सियस पर आ गया था. लंदन के क्रिस हर्मन ने कहा, "यह (शुक्रवार की रात) एक सर्द रात थी, लेकिन हमारे पास शानदार साथी थे. नए दोस्तों से मिला. मैं महारानी के लिए धरती के आखिरी छोर तक जाउंगा."
महारानी के सभी पोते-पोतियां भी मौजूद रहेंगे
मध्य इंग्लैंड से आए साइमन हॉपकिंस ने इसे एक तीर्थयात्रा जैसा बताया. चार्ल्स ने विलियम और राजकुमार हैरी को शनिवार देर रात वेस्टमिंस्टर हॉल विजिल में सैन्य वर्दी में होने का अनुरोध किया है. इस दौरान महारानी के सभी आठ पोते-पोतियां भी मौजूद रहेंगे. इस बीच शुक्रवार (16 सितंबर) रात पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो पर शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश कर रहा था.
रानी को उनके दिवंगत पति के पास दफनाया जाएगा
दरअसल, लाइंग-इन-स्टेट (lying in state) सोमवार (19 सितंबर) की सुबह तक जारी रहता है, जब रानी के ताबूत को अंतिम संस्कार के लिए पास के वेस्टमिंस्टर एब्बे में ले जाया जाएगा. ब्रिटेन (Britain) के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले सम्राट के लिए 10 दिनों के राष्ट्रीय शोक का समापन होगा. दिवंगत रानी के ताबूत को घोड़े से खींची जानेवाली बंदूक की गाड़ी पर लंदन के ऐतिहासिक केंद्र के जरिए से ले जाया जाएगा. इसके बाद इसे विंडसर (Windsor) ले जाया जाएगा, जहां रानी को उनके दिवंगत पति (Husband) प्रिंस फिलिप (Prince Philip) के पास दफनाया जाएगा, जिनकी पिछले साल मृत्यु हो गई थी.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)