King Charles III Speech: किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) को ब्रिटेन का नया सम्राट घोषित किया गया. महाराजा चार्ल्स तृतीय ने 10 सितबंर को कहा कि वह अपनी महान विरासत और कर्तव्यों और संप्रभुता की भारी जिम्मेदारियों के बारे में गहराई से समझते हैं. अपनी मां, दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के प्रेरक उदाहरण का अनुसरण करने का प्रयास करेंगे. सेंट जेम्स पैलेस (St James Palace) में अपने घोषणा में उन्होंने अपनी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए किंग चार्ल्स ने कहा, "मेरी प्यारी मां, रानी की मृत्यु की घोषणा करना मेरा सबसे दुखद कर्तव्य है."
इतिहास में पहली बार टेलीविजन पर प्रसारित राज्यारोहण परिषद के एक ऐतिहासिक समारोह में चार्ल्स तृतीय को शनिवार (10 सितंबर) को ब्रिटेन का नया राजा घोषित किया गया. परिषद के क्लर्क की तरफ से घोषणा के बाद वहां उपस्थित लोगों ने इसकी पुष्टि करते हुए एक स्वर में कहा ईश्वर राजा की रक्षा करे. इसके बाद चार्ल्स का संबोधन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की घोषणा करने के उनके कर्तव्य के साथ शुरू हुआ.
"मेरी माता का शासन काल समर्पण के साथ अतुलनीय था"
ब्रिटेन के नए राजा ने कहा, "मेरी माता का शासन काल समर्पण के साथ अतुलनीय था. जब भी हम शोक मनाते हैं, हम इस सबसे वफादार जीवन के लिए धन्यवाद देते हैं. मैं इस महान विरासत और संप्रभुता के कर्तव्यों और भारी जिम्मेदारियों के बारे में गहराई से जानता हूं जो अब है. इन जिम्मेदारियों को लेते हुए मैं संवैधानिक सरकार को बनाए रखने और इन द्वीपों और राष्ट्रमंडल क्षेत्रों और क्षेत्रों के लोगों की शांति, सद्भाव और समृद्धि की तलाश करने के लिए प्रेरणादायक उदाहरण का पालन करने का प्रयास करूंगा."
"मेरी पत्नी ने हमेशा मेरा समर्थन किया"
चार्ल्स ने कहा, "महारानी ने खुद जिस समर्पण के साथ काम किया मैं भी अब संकल्प लेता हूं कि बाकि समय में ईश्वर मुझे संवैधानिक सिद्धांतों को हमारे राष्ट्र के हित में कायम रखने की शक्ति दें." चार्ल्स तृतीय ने कहा कि वह अपनी पत्नी ब्रिटेन की रानी कैमिला के निरंतर समर्थन से बहुत प्रोत्साहित हुए. चार्ल्स तृतीय ने कहा, "मुझे जो भारी दायित्व मिला है और जीवन भर जिसे निभाना है, मैं संकल्प लेता हूं कि ईश्वर मुझे संवैधानिक सिद्धांतों को हमारे राष्ट्र के हित में कायम रखने की शक्ति दें."
10 दिन बाद होगा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार
बता दें कि ब्रिटेन (Great Britain) की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का 70 साल तक शासन करने के बाद बृहस्पतिवार (8 सितंबर) को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया. उनकी उम्र 96 साल थीं. उनकी मृत्यु की सार्वजनिक घोषणा के लगभग 10 दिन बाद अंतिम संस्कार होगा. हालांकि, तारीख की पुष्टि होना बाकी है.
यह भी पढ़ेंः