दुबईः सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अरब जगत के सबसे ताकतवर देश के किंग सलमान को पित्ताशय (गॉल ब्लैडर) में सूजन के बाद मेडिकल जांच के लिए राजधानी रियाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. है. सऊदी अरब के शाही दरबार’ ने सोमवार 20 जुलाई को एक बयान में इसकी जानकारी दी, जिसे आधिकारिक ‘सऊदी प्रेस एजेंसी’ ने जारी किया.


कोरोना के कारण सार्वजनिक तौर पर नहीं आए नजर


बयान में कहा गया कि 84 वर्षीय शाह की ‘शाह फैसल स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल’ में मेडिकल जांच की जा रही है. उन्होंने इस पर कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी.


देश में कोरोना वायरस के कारण सऊदी शाह पिछले कुछ महीने से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आए हैं. शाह सलमान 2015 से सऊदी अरब पर शासन कर रहे हैं और अपने बेटे एवं प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (34) को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर चुके हैं. सलमान ही मुख्य रूप से देश का कामकाज चलाते हैं.


इराकी पीएम ने स्थगित की सऊदी यात्रा


वहीं किंग सलमान के अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुस्तफा अल कदीमी ने सऊदी अरब की अपनी तय यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया है. सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल साउद ने इस बात की जानकारी दी.


2015 में सऊदी साम्राज्य के शाह बनने से पहले समलान करीब ढाई साल तक देश के क्राउन प्रिंस (उत्तराधिकारी) और उप-प्रधानमंत्री रहे. वहीं राजधानी रियाद में सलमान 50 साल तक गवर्नर के तौर पर शासन करते रहे.


ये भी पढ़ें

ope Mars Mission: UAE का पहला मंगल मिशन HOPE लॉन्च, फरवरी में कक्षा में प्रवेश की उम्मीद

दुनियाभर में 1.46 करोड़ हुए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में आए 2.18 लाख नए मामले और 4 हजार की हुई मौत