अब सरयू के तट पर बनेगी 152 मीटर ऊंची भगवान राम की मूर्ति, जानिए- देवी-देवताओं की 5 सबसे ऊंची मूर्तियां कहां हैं
यूपी सरकार सरयू नदी के तट पर भगवान राम की 108 मीटर ऊंची मूर्ति बनाने की तैयारी कर रही है. हम आपको दुनिया की ऐसी ही पांच सबसे बड़ी धार्मिक मूर्तियों के बारे में बताते हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की बनी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का 31 अक्टूबर को लोकार्पण किया. अब कहा जा रहा है उत्तर प्रदेश सरकार भी सरयू नदी के तट पर भगवान राम की सबसे बड़ी मूर्ति के निर्माण के लिए आर्किटेक की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है यूपी सरकार 44 मीटर ऊंचे पेडिस्टल पर 108 मीटर ऊंची मूर्ति बनाने की तैयारी कर रही है. इस तरह से ये मूर्ति दूनिया की दूसरी सबसे बड़ी और धार्मिक दृष्टि से सबसे ऊंची मूर्ति होगी.
हड़प्पा में पाई गई कांसे से बनी नृत्य करती लड़की की प्रतिमा से लेकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक मूर्तियों का इतिहास काफी पुराना रहा है. इंसान ने कभी अपने इष्ट देवताओं को खुश करने के लिए तो कभी अपनी मन के भावों को दर्शाने के लिए मूर्ति निर्माण का सहारा लिया. चाहे अमेरिका की स्वतंत्रता को समर्पित 'स्टैच्यू ऑफ लिवर्टी' हो या फिर चीन में बुद्ध की 'स्प्रिंग टेंपल स्टैच्यू', इन सब के जरिए इंसान ने हमेशा से अपनी भवानाओं को साकार रूप में दर्शाने की कोशिश की.
आज हम आपको दुनिया की ऐसी ही पांच सबसे ऊंची धार्मिक मूर्तियों के बारे में बताते हैं, जो देश-दुनिया में अपनी खास पहचान रखती हैं.
- स्प्रिंग टैम्पल बुद्ध (153 मीटर)
चीन के 'जो कि हेनान' के जाओकुन कस्बे में स्थित वैरोचन बुद्ध को समर्पित स्प्रिंग टैम्पल दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है. 120 मीटर ऊंची ये मूर्ति 20 मीटर ऊंचे कमल सिंहासन पर विराजमान है. इस मूर्ति का आधार 25 मीटर ऊंचा है. आधार के साथ इस मूर्ति की कूल ऊंचाई 153 मीटर हो जाती है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बाद ये दुनिया की दूसरा सबसे बड़ा स्टैचयू है. इसका निर्माण 2002 में हुआ था.
- लेक्यून सेक्टयार(141.5 मीटर)
म्यांमार के खातकान तांग प्रांत के मोनवा के पास, सागाईंग विभाग में स्थित लेक्यून सेक्टयार की ऊंचाई दुनिया भर के लोगों को हैरान कर देती है. 12.92 मीटर ऊचें आधार पर 13.41 मीटर ऊंचे कमल सिंहासन में खड़े बुद्ध की इस मूर्ति की ऊंचाई 115.8 मीटर है. आधार सहित इस मूर्ति की कुल ऊंचाई 141.5 मीटर है.
- उशिकू दायबुत्सू(120 मीटर)
जापान के उशिकू में स्थित भगवान बुद्ध की मूर्ति को 'उशिकू दायबुत्सू' नाम से जाना जाता है. 120 मीटर ऊंची ये मूर्ति 10 मीटर के कमलमंच पर आसीन है. इस मूर्ति का आधार 10 मीटर है. अमिताभ बुद्ध को दर्शाती हुई ये प्रतिमा पीतल धातू से निर्मित है. इसकी स्थापना साल 1993 में की गई थी.
- सेंदाई डाइकानन(100 मीटर)
जपान के सेंदाई डाइकानन में स्थित बुद्ध की सेंदाई डाइकानन मूर्ति भी अपनी भव्यता के लिए दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है. इस मूर्ति की कुल ऊंचाई 100 मीटर है. इसका निर्माण कार्य 1991 में शुरू किया गया था जो 1993 में पूरा हुआ था.
- गुईशान गुआनयिन(99 मीटर)
चीन के हुनान प्रांत में स्थित अवलोकितेश्वर बुद्ध को समर्पित गुईशान गुआनयिन की मूर्ति भी दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है. गिल्ड कांस्य मूर्ति के निर्मीत इस मूर्ति की कुल ऊंचाई 99 मीटर है.