जानिए कैसे बिना कोरोना नियमों को तोड़े मलेशियन कपल की शादी में 10 हजार मेहमान हुए शामिल
ये खास शादी थी टेंकु मोहम्मद हाफिज और ओसियाने अलाहिया की. एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना प्रतिबंधों की वजह से मलेशिया में इस जोड़े को केवल 20 लोगों को ही शादी में न्यौता देने की अनुमति मिली थी. लेकिन इस कपल ने अपनी शादी को ‘ड्राइव थ्रू’ इवेंट में बदलकर 10 हजार मेहमानों को आमंत्रित कर लिया.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से कई प्रतिबंध अभी भी लगे हुए हैं. जैसे कि शादी समारोह में ज्यादा मेहमान बुलाने की इजाजत नहीं है. हालात ये है कि लोग अपने नजदीकी कुछ रिश्तेदारों के साथ ही शादी जैसे भव्य होने वाले समारोह संपन्न कर रहे हैं. लेकिन मलेशिया में एक जोड़े ने अपनी शादी में 20 मेहमानों की इजाजत के बावजूद 10 हजार मेहमान बुला लिए. इस बात को सुनकार आप यकीनन ये सोच रहे होंगे कि इस जोड़े ने कोरोना नियमों का पालन नहीं किया. लेकिन ऐसा नहीं है इस कपल ने बकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही अपनी शादी में हजारों मेहमानों को बुलाया.
शादी को ड्राइव थ्रू इवेंट में बदल दिया
ये खास शादी थी टेंकु मोहम्मद हाफिज और ओसियाने अलाहिया की. एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना प्रतिबंधों की वजह से मलेशिया में इस जोड़े को केवल 20 लोगों को ही शादी में न्यौता देने की अनुमति मिली थी. लेकिन इस कपल ने अपनी शादी को ‘ड्राइव थ्रू’ इवेंट में बदलकर 10 हजार मेहमानों को आमंत्रित कर लिया. ‘ड्राइव थ्रू’ का मतलब था कि सभी मेहमान अपनी कारों से आए थे और उन्होंने इवेंट के पास अपनी कार को धीमा कर दिया था.
कार में सवार मेहमानों ने नवविवाहित जोड़े को दी शुभकामनाएं
बता दें कि शादी के बाद ये जोड़ा मलेशिया के पुटरज्या में एक सरकारी इमारत के सामने बैठ गया. इस दौरान धीरे-धीरे ढेर सारी कारों में सवार मेहमान आए और इस जोड़े को अपनी शुभकामनाएं देते हुए चले गए. किसी भी मेहमान ने अपनी कार से कदम भी बाहर नहीं रखे, उन्होंने नवविवाहित जोड़े के पास अपनी कार धीरे-धीरे रोकी और कार की बंद खिड़कियों से ही उनकी खुशहाल जिंदगी के लिए शुभकामना दी. शादीशुदा जोड़े ने भी दूर से ही हाथ हिलाकर मेहमानों का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया. इस तरह दस हजार मेहमानों ने शादी में शिरकत की.
अपनी शादी में ये खास तरीका अपनाकर टेंकु मोहम्मद हाफिज और ओसियाने अलाहिया ने अपनी शादी में ज्यादा मेहमान बुलाने की अपनी ख्वाहिश भी पूरी कर ली और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए नियम भी नहीं तोड़ा.
10 हजार मेहमानों की खाने की व्यवस्था भी की गई थी
इतना ही नहीं इन 10 हजार मेहमानों के लिए खाने की व्यवस्था भी की गई थी. इसके लिए सभी को पहले से तैयार किए गए खाने के पैकेट दिए गए. मेहमानों ने कार की खिड़की से ही हाथ बढ़ाकर पैकेट लिए और आगे बढ़ गए. 10 हजार मेहमानों को अपनी कारों में इमारत के सामने से होकर गुजरने में तीन घंटे का वक्त लगा.
कोरोना काल में बेहद स्पेशल तरीके से शादी करने वाले यह जोड़ा भी काफी खास है. दूल्हे टेंकु मोहम्मद हाफिज के पिता टेंकु अदनान मलेशिया में एक प्रभावशाली राजनेता है. और पूर्व कैबिनेट मंत्री भी है. उन्होंने शादी की तस्वीरें फेसबुक पर भी शेयर की.
ये भी पढ़ें
अमेरिकी संसद ने दी 900 अरब डॉलर के कोरोना रिलीफ पैकेज को मंजूरी, बेरोजगार लोगों को मिलेगी बड़ी राहत