North Korea: अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के चीफ राफेल ग्रॉसी (Rafael Grossi ) ने गुरुवार (15 दिसंबर) को कहा कि अंतरराष्ट्रीय संगठन उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम रोकने की पूरी कोशिश करेगा. इसके अलावा परमाणु कार्यक्रम के अंतरराष्ट्रीय लेवल (International Level) पर प्रचार प्रसार करने से भी रोकेगा.


दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि सियोल यात्रा के दौरान आईएईए के चीफ ने राष्ट्रपति यून सुक-योल (Yoon Suk-yeol) से यह बात कही है. आईएईए चीफ ग्रॉसी ने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने अपनी चिंता व्यक्त की है.


अमेरिका ने क्या कहा


अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि उत्तर कोरिया ने 2017 के बाद से पहले परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी कर ली है. 2009 में गुप्त साम्यवादी राज्य द्वारा निरीक्षकों को निष्कासित करने के बाद से IAEA की उत्तर कोरिया तक नहीं पहुंच सकी है.


पहले भी कर चुका है मिसाइल का परीक्षण


इससे पहले अमेरिका और जापान प्योंगयांग (उत्तर कोरिया की राजधानी) के नए बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों के जवाब में उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंधों की घोषणा कर चुका है. बाइडेन प्रशासन ने उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रमों से जुड़े तीन सीनियर अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा चुके हैं.


साल की शुरुआत में दागीं कई मिसाइलें


उत्तर कोरिया ने इस साल की शुरुआत से दर्जनों मिसाइल परीक्षण किए हैं. कुछ मौकों पर एक बार में कई मिसाइलें दागी हैं. पिछले महीने, उत्तर कोरिया ने कम दूरी की 20 से ज्यादा मिसाइलें लॉन्च कीं. प्योंगयांग ने कहा कि उसके मिसाइल परीक्षण अमेरिका और उसके क्षेत्रीय सहयोगियों दक्षिण कोरिया और जापान के उकसावे के जवाब में थे.


ये भी पढ़ें- Bajrakitiyabha Heart Attack: पार्क में दौड़ते हुए गिरीं थाईलैंड की राजकुमारी, आया हार्ट अटैक, जानिए कैसी है हालत