इस्लामाबाद: क्रिकेटर से राजनेता बने इरफान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इस शपथ समारोह में कई सारे मेहमान आए. इस समारोह में एक शख्सियत ने हिस्सा लिया, जिस पर सभी की निगाहें रहीं. यह कोई और नहीं बल्कि बुशरा बीबी हैं, और बुशरा बीबी कोई और नहीं बल्कि इमरान खान की तीसरी पत्नी हैं.
लेकिन इमरान से बुशरा बीबी का एक और संबंध है और वो रिश्ता आध्यात्मिक गुरू का है. इमरान बुशरा को पीर समझते हैं. पाकिस्तान के दक्षिण पंजाब के ओकरा जिले की रहने वाली बुशरा और इमरान की पहली मुलाकात 2015 में एक उपचुनाव के समय हुई थी.
उस समय बुशरा ने भविष्यवाणी की थी कि अगर इमरान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना है तो तीसरी शादी करनी होगी. बुशरा की इस भविष्यवाणी का इमरान पर ऐसा असर पड़ा कि उन्होंने बुशरा से ही तीसरी शादी कर डाली. दिलचस्प बात ये है कि बुशरा की भविष्यवाणी सही साबित हुई.
इमरान ने इसी साल बुशरा से शादी की है. यह शादी लाहौर में हुई थी. बुशरा मनेका की उम्र 40 साल है, जबकि इमरान की उम्र 65 हो चली है. खास बात ये हैं कि इमरान और बुशरा दोनों पहले से ही शादीशुदा हैं. बुशरा के 5 बच्चें हैं जिनमें दो बेटियां और तीन बेटे हैं. जबकि इमरान के तीन बच्चे हैं.
बुशरा के पूर्व पति का नाम खावर फरीद मानेका है. खावर फरीद कस्टम विभाग में सीनियर कस्टम अधिकारी हैं. जबकि इमरान की पहली पत्नी जेमिमा खान और दूसरी पत्नी का नाम रेहम खान है.
बुशरा बीबी को पिंकी या पिंकी पीर के नाम से भी जाना जाता है.