नई दिल्ली: दुनिया में कई ऐसे शहर हैं जिनका नाम अजीबोगरीब है. इन शहरों का नाम ऐसा है कि इसका उच्चारण करने में ही आपके पसीने छूठ जाएंगे. आज हम आपको दुनिया के ऐसे ही कुछ शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं.


1- Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch- यूरोप का यह शहर है जिसका नाम सबसे लंबा नाम है. इस शहर के नाम में कुल 58 अंग्रेजी के लेटर हैं. यह जगह वेल्स में पड़ती है.


58 लेटर का है इस शहर का नाम, जानिए दुनिया के कुछ अजीबोगरीब शहरों के नाम


2-अमेरिका भी अजीब नामों की इस लिस्ट में आने से नहीं बच पाया. अमेरिका में एक जगह का नाम Pee Pee है.


3-New Mexico में एक शहर है जिसका नाम है ‘Truth or Consequences’.



4- जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में ढाई हजार पुल हैं. यानी वेनिस और एम्सटरडम के पुलों को मिला दिया जाए, तो भी हैम्बर्ग में उससे ज्यादा पुल हैं. कुछ दिखने में सुंदर हैं तो कुछ सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, लेकिन इसमें शक नहीं कि इन पुलों ने उत्तरी जर्मनी के बड़े बंदरगाह शहर हैम्बर्ग को संभाला हुआ है.