वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने कहा है कि उन्होंने ‘शहर, देश और दुनिया’ में अलग-अलग कार्यक्रमों में मदद के लिए एक फाउंडेशन बनाया है.


ओबामा ने ट्वीट किया, ‘‘हाय एवरीबडी..फिर से पुराने ट्विटर हैंडल की तरफ लौट आए. क्या यह अभी चल रहा है? मिशेल और मैं थोड़े समय के लिए छुट्टियां मना रहें है और फिर काम पर लौट रहे हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान मैं आपसे सुनना चाहता हूं कि आगे के सफर के बारे में आप क्या सोच रहे हैं. इसलिए अपने विचार मेरे साथ शेयर करिए.’’


मिशेल ने कहा, ‘‘पहले, थोड़े समय के लिए छुट्टियां मनाने जा रहे हैं. हम आखिरकार थोड़ा आराम करेंगे और अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे.’’ ओबामा कल व्हाइट हाउस से विदा हुए और डॉनल्ड ट्रंप ने नए राष्ट्रपति का पदभार संभाला.