जानिए वह कौनसा देश है जहां 1 सेकेंड भी ट्रेन लेट हो जाए तो अधिकारियों को मांगनी पड़ जाती है माफी
जापान में आज तक कोई भी ट्रेन घंटों लेट नहीं हुई है. यहा तक कि मिनटों में भी यहां कभी कोई ट्रेन लेट नहीं हुई. अगर कभी यहां ट्रेन लेट हुई भी हो तो वो कुछ सेकेंड्स के लिए ही होती है. अन्यथा यहां ट्रेनें हमेशा समय पर ही पहुंचती है. जापान की बुलेट ट्रेन शिन्कासेन का तो रिकॉर्ड है कि वह कभी 36 सेकेंड से ज्यादा लेट नहीं हुई है.
भारत में ट्रेनों का लेट होना कोई बड़ी बात नही हैं. अक्सर ट्रेनें कई घंटों तक लेट हो जाती है. सर्दियो के मौसम में घना कोहरा होने पर तो ट्रेनें 24-24 घंटों तक लेट हो जाती हैं. खैर ये तो भारत की बात है लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां अगर ट्रेन एक सेकेंड भी लेट हो गई तो अधिकारियों तक को माफी मांगनी पड़ जाती है. ये देश है जापान जहां ट्रेनों के टाइम पर पहुंचने को लेकर काफी सख्ताई है.
ट्रेनें कभी-कभार कुछ सेकेंड्स के लिए ही लेट हुई हैं
जापान में आज तक कोई भी ट्रेन घंटों लेट नहीं हुई है. यहा तक कि मिनटों में भी यहां कभी कोई ट्रेन लेट नहीं हुई. अगर कभी यहां ट्रेन लेट हुई भी हो तो वो कुछ सेकेंड्स के लिए ही होती है. अन्यथा यहां ट्रेनें हमेशा समय पर ही पहुंचती है. जापान की बुलेट ट्रेन शिन्कासेन का तो रिकॉर्ड है कि वह कभी 36 सेकेंड से ज्यादा लेट नहीं हुई है. बता दें कि जापान में ट्रेनों के सही समय पर पहुंचने और चलने के पीछे वहां के रेलवे की तकनीक और स्टाफ की काम के प्रति जिम्मेदारी है.
ट्रेनें लेट हो जाएं तो अधिकारी मांगते हैं यात्रियों से माफी
गौरतलब है कि अगर कभी कोई ट्रेन कुछ सेकेंड के लिए लेट भी हो जाती है तो अलगे स्टेशन पर दूसरी ट्रेन छूट जाती है. इस दौरान जापान रेलवे, यात्रियों को सर्टिफिकेट देता है. जब ट्रेन लेट होती है तो स्टेशन पर खड़ा रेलवे का स्टाफ यात्रियों को डिले सर्टिफिकेट देता है. बता दें कि ट्रेन लेट होने की स्थिति में जापान के रेलवे अधिकारी खुद यात्रियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं.
हर विभाग है समय का पाबंद
यकीनन जापानी लोग समय के काफी पाबंद होते हैं. उन्हें एक मिनट की देरी भी पसंद नहीं होती है. ये बात रेलवे पर ही लागू नहीं होती है बल्कि यहां के हर विभाग कुछ सेकेंड्स की देरी को भी गंभीरता से लेता है फिर वो सरकारी विभाग हो या प्राइवेट विभाग.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: फ्रांस के राष्ट्रपति में संक्रमण की पुष्टि, कई यूरोपीय दिग्गज सेल्फ आइसोलेशन में गए
अमेरिका: राष्ट्रपति बाइडन के करीबी सलाहकार रिचमंड हुए कोरोना वायरस से संक्रमित