मास्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का सुर्खियों के सााथ चोली-दामन का नाता रहता है. अभी हाल ही में ख़बर आई थी कि रूस नहीं बल्कि जापान में पुतिन कैलेंडर्स की ऐसी मांग है कि ये ढूंढे नहीं मिल रहे. लेकिन अब जो ख़बर आई है वो पुतिन के फैंस और अलोचकों दोनों के कान खड़े कर सकती है. दरअसल, अपने अफेयर्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले पुतिन को लेकर ख़बरें हैं कि वो एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं.


कौन हैं पुतिन का प्याप अलीना काबायेवा
ऐसा बताया जा रहा है कि उनकी जीवनसाथी ख़ूबसूरत ओलंपिक चैंपियन जिम्नास्ट अलीना काबायेवा हो सकती हैं. ऐसी अफवाह है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अलीना काबायेवा दो बार ओलंपिक में पदक जीत चुकी हैं. वो 12 बार की विश्व चैंपियन है. लयबद्ध जिम्नास्टिक में उन्हें 25 बार यूरोपीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल है. उनका नाम ऑल-राउंड जिम्नास्टिक के मामले में रूस के दो सबसे सफल जिमनास्टों में शामिल है.


लंबे समय से ये कहा जाता रहा है कि अलीना वो खूबसूरत महिला है, जिसे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन डेट करते रहे हैं और दूसरी शादी करने की तैयारी में हैं. कुछ सालों से विदेशी मीडिया दोनों के संबंधों पर बहुत कुछ लिख रहा है.ऐसा माना जाता है कि 2004 में जब एथेंस ओलंपिक में अलीना जिम्नास्टिक का स्वर्ण जीतकर लौटीं, तो उसी दिन पुतिन से मिलीं. इस दौरान पुतिन उनकी ओर आकर्षित हो गए और अलीना को राजनीति में आमंत्रित किया.


पूरी दुनिया अलीना को पुतिन की प्रेमिका बुलाती है. रूस में भी लोग मानते हैं कि अलीना और पुतिन के बीच गहरा संबंध है. ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों के दो बच्चे हैं. करीब दो साल पहले से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. हालांकि, अलीना की उम्र पुतिन से लगभग आधी है. दोनों के बीच उम्र का अंतर 31 साल का है. पुतिन 66 साल के हैं जबकि अलीना 35 साल की हैं.


2008 से पुतिन अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं. उन्होंने इस अलगाव को कई सालों तक सार्वजनिक नहीं किया था. पुतिन ने ल्यूडमिला के साथ प्रेम विवाह किया, फिर दोनों के बीच मतभेद गहरा गए और वो अलग हो गए. यहां तक ​​कि पुतिन के सरकारी कार्यक्रमों से भी ल्यूडमिला नदारद रहीं. ऐसे में एक विरोधाभासी जानकारी के तहत ये भी कहा जाता रहा कि पुतिन और ल्यूडमिला के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही है.


आखिरकार 2013 में रूसी राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से एक टीवी चैनल पर स्वीकार किया कि उनका ल्यूडमिला के साथ तलाक हो गया है. अब वो सिंगल हैं. ल्यूडमिला ने भी इसकी पुष्टि की. पुतिन की शादी की ताज़ा बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछे गए एक सावल के बाद फिर से चल निकली है. इसमें उनके द्वारा दिए गए जवाब को उनकी शादी से जुड़े हिंट के तौर पर देखा जा रहा है.


ये भी देखें


इंडोनेशिया में प्रलय: सुनामी के कहर में अब तक दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत