(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमेरिका: राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडेन के निजी जीवन से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप
अमेरिका की राजनीति में सबसे कम उम्र में कदम रखने वाले जो बाइडेन सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं. इससे पहले जो बाइडेन डेलावेयर राज्य से 6 बार सिनेटर भी चुने गए हैं.
नई दिल्लीः अमेरिका की राजनीति में सबसे कम उम्र में कदम रखने वाले जो बाइडेन सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने डोनॉल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में हराकर 77 साल की उम्र में सबसे ज्यादा उम्र में राष्ट्रपति बनने का यह मुकाम हासिल किया है. जो बाइडेन इससे पहले डेलावेयर राज्य से 6 बार सिनेटर भी चुने गए हैं.
डोनॉल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले जो बाइडेन का पूरा नाम जोसेफ जो बाइडेन है. जो बाइडेन का जन्म साल 1942 में नवंबर महीने में हुआ था. जो बाइडेन 77 साल की उम्र में अमेरिका के सबसे उन्रदराज राष्ट्रपति बन गए हैं.
जो बाइडेन ने इससे पहले भी साल 1988 और 2008 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन वह उस समय राष्ट्रपति पद के चुनाव के रेस से बाहर हो गए थे. इससे पहले बाइडेन दो बार पूर्व राष्ट्रपति बराक औबामा के कार्यकाल के दौरान उप राष्ट्रपति भी रह चुके हैं.
जो बाइडेन के पिता का नाम जोसेफ आर बाइडेन सीनियर था, उनका जन्म साल 1915 में हुआ था. 7 जूलाई 1917 को अमेरिका के पेन्सलविनिया में जो बाइडेन की मां Catherine Eugenia Finnegan का जन्म हुआ था. साल 1972 में जो बाइडेन की पहली पत्नी नेलिया और बेटी नाओमी की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. जिसके बाद 1977 में जो बाइडेन ने जिल जैकब्स से शादी कर ली थी.
जो बाइडेन के बेटे ब्यू बाइडेन की 2015 में 46 साल की उम्र में ब्रेन कैंसर से मौत हो गई. जो बाइडेन के दूसरे बेटे रॉबर्ट हंटर बाइडेन एक अमेरिकी वकील और इंवेस्टमेंट एडवाइजर हैं. रॉबर्ट हंटर बाइडेन का जन्म 4 फरवरी 1970 में हुआ था.
वहीं वाशिंगटन में पांच दशक गुजारने वाले जो बाइडेन अमेरिकी जनता के लिए एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. बाइडेन इससे पहले दो बार तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में उप राष्ट्रपति रह चुके हैं. पेनसिल्वेनिया में साल 1942 में जन्मे जो बाइडेन ने डेलावेयर विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की है, जिसके बाद सला 1968 में कानून की डिग्री भी हासिल की है.
इसे भी पढ़ेंः सबसे युवा सीनेटर से सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति बनने का जो बाइडेन का सफर