कोलकाता में मिला 14 फीट लंबा 453 किलो का अमेरिकी बम
दूसरे विश्व युद्ध से जुड़े हथियार मिलने की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले जर्मनी में एक निर्माण स्थल पर खुदाई कार्य के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध का एक बम फटने से एक खनिक की मौत हो गई थी और आठ लोग घायल हो गए थे.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक खुदाई के दौरान तब सब दंग रह गए जब 4.5 मीटर (14.7 फीट) का एक बम निकल आया. 1000 पाउंड (453 किलो) का ये बम दूसरे विश्व युद्ध का है जिस पर अमेरिका का निशान लगा हुआ है. इतना बड़ा बम मिलने के बाद इलाके में सुरक्षा के लिहाज़ से नाकेबंदी कर दी गई.
मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, "अमेरिकी सेना के निशान वाला 4.5 मीटर लंबा एरियल बम नेताजी सुभाष डॉक बर्थ II में ड्रेजिंग ऑपरेशन के दौरान कल दोपहर 2 बजे के आसपास मिला. शुरू में हमें लगा कि ये एक तारपीडो है, लेकिन नौसेना ने पुष्टि की है कि ये अमेरिका द्वारा बनाया गया एक बम है."
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के सुरक्षा सलाहकार गौतम चक्रवर्ती ने कहा कि पोर्ट अथॉरिटी बम को संरक्षित करने से पहले उसे डिफ्यूज करना चाहेगी. आगे कहा गया कि ऑर्डनेंस फैक्ट्री के अधिकारी बम को निष्क्रिय करने में मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि विस्फोटक अभी भी डॉक में पड़ा हुआ है और केओपीटी इसे डिफ्यूज करने की प्रक्रिया को तेज करने की कोशिश कर रहा है.
दूसरे विश्व युद्ध से जुड़े हथियार मिलने की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले जर्मनी में एक निर्माण स्थल पर खुदाई कार्य के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध का एक बम फटने से एक खनिक की मौत हो गई थी और आठ लोग घायल हो गए थे.
ये भी देखें
सनसनी: गोली,गुंडागर्दी के बीच हैप्पी न्यू ईयर !